वैश्विक मार्केट में कच्चे तेल के दामों (Petrol-Diesel Price) में पिछले 24 घण्टों में करीबन 1 डॉलर प्रति बैलर की कमी देखने को मिली है। इसके बाद गुरूवार से सरकारी तेल कंपनियों की ओर से घोषित किये पेट्रोल-डीजल के रिटेल मूल्यों में बहुत से स्थानों में परिवर्तन देखे जा रहे है। सभी पेट्रोल कंपनियों ने प्रत्येक दिन की तरह आज भी सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दामों की लिस्ट जारी कर दी। किन्तु देशभर में दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में तेल के रिटेल प्राइस अभी भी नहीं बदले है।
सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से जारी की गयी लिस्ट के अनुसार आज प्रातः गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल के रेट कम होकर 96.60 रुपए/ लीटर और डीजल के रेट 89.77 रुपए/ लीटर हो गया। कम पेट्रोल दामों का असर गाजियाबाद में भी देखें को मिला यहाँ पर पट्रोल का रेट 96.26/ लीटर और डीजल 89.45/ लीटर पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का मूल्य रुपए 96.57/ लीटर और डीजल 89.76 रुपए/ लीटर पर मिल है।
इन कंपनियों के दाम स्थिर है
इन कंपनियों में पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 7 महीनों में कोई बदलाव नहीं हुए है –
- इंडियन ऑइल कारपोरेशन (IOC)
- भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL)
- हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL)
प्रतिदिन प्रातः 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दामों में चेंज किये जाते है। इसके बाद नयी रेट लिस्ट को सुबह लागु कर दिया जाता है। कंपनी पेट्रोल और डीजल के रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट एवं अन्य खर्चों को जोड़कर अंतिम मूल्य निर्धारिक करती है। इस प्रकार से खरीदने वाले ग्राहक को इनके रेट कच्चे तेल के रेट से दुगने जान पड़ते है।
तेल के रेटों को एसएमएस से जाने
आप चाहे तो प्रतिदिन तय किये पेट्रोल और डीजल के मूल्यों को SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकत है। इंडियन आयल के ग्राहक RSP और अपने सिटी का कोड टाइप करके 9224992249 नंबर पर सेंड कर सकते है। BPSL के ग्राहक RSP एवं अपने सिटी के कोड को टाइप करके 9223112222 नंबर पर sms कर सकते है। इसी प्रकार से HPCL के ग्राहकों को HPPrice एवं अपने शहर के कॉड को टाइप करके 9222201122 नंबर पर सेंड कर सकते है।
यह भी पढ़ें :- अब मिलेगा राशन फ्री : 21 किलो चावल साथ में तेल नमक भी, जानें अंत्योदय योजना के बारे में
वैश्विक कारणों का तेल की कीमतों पर असर
ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी OANDA ने अपने सर्वे के बाद कहा जा कि “विश्वभर में तेल के मूल्यों को दण्डित किया जा रहा है। चूँकि क्रूड आयल की डिमांड में कमी आने के संकेत नहीं मिल रहे है। इस समय विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ संघर्ष आकर रही है। चीन को बढ़ रहे कोरोना मामलों से जूझना पड़ रहा है। वही अमेरिका में विनिर्माण गतिविधियों में विशेष कमी देखने को मिल रही है। चीन में नए कोरोना मामले 23,000 से अधिक हो चुके है, ये इस साल अप्रैल के बाद से सबसे अधिक मामले है। और इन मामलों के ग्वांगझू एवं चोंगकिंग में फैलने की सम्भावनाएँ है।