धर्म

Krishna Janmashtami 2023: इन मंदिरो में जन्माष्टमी का उत्सव होगा, दिल्ली में ही मथुरा जैसा उत्सव देखें

Janmashtami 2023: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है। हर जगह लोग अपनी तरह इस भक्तो को उत्सव के लिए आमंत्रित कर रहे है, ऐसे में दिल्ली के पास होने पर यहाँ कुछ ऐसे भी स्थान है जहाँ पर इस दिन विशेष तरह से पर्व मनाने की परंपरा है।

देश में भगवान श्रीकृष्ण और उनके जन्म दिवस को लेकर काफी ख़ुशी एवं जोश देखा जाता है। देशभर में ये पर्व बड़ी धूमधाम से मनाने की परंपरा रही है जोकि आज के मॉडर्न युग में भी जारी है। सभी लोग अपने अलग-अलग तरीको से जन्माष्टमी का त्यौहार मनाते है। सभी लोगो में वृद्धावन एवं मथुरा में जन्माष्टमी मनाने और उसमे शामिल होने की उत्सुकता रहती है।

लेकिन देश में कुछ अन्य स्थान भी है जहाँ पर जाकर कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का उत्सव मना सकते है। यदि आप दिल्ली में है तो आपको इन मंदिरो में जरूर जाकर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाना चाहिए।

इस्कॉन मंदिर (ISKCON Mandir)

देश ही नहीं दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना चुके भक्ति मार्ग के प्रस्तोता ISKCON मन्दिर में जन्माष्टमी का उत्सव भी देखने लायक रहता है। इस्कॉन मन्दिर संत नगर, ईस्ट कैलाश, नई दिल्ली में नजदीक है। इस त्यौहार के दिन मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाता है जोकि देखने लायक दृश्य पेश करते है। मंदिर में बहुत भारी मात्रा में फूलों से सजावट होती है और जगह-जगह मोर पंख से भी सजावट देखने को मिलती है। देशी-विदेशी लोगो को ‘हरे कृष्णा’ की धुन में सराबोर देखा जाता है।

बिड़ला मंदिर (Birla Mandir)

देशभर में काफी दशकों से प्रसिद्ध बिड़ला मंदिर आरके आश्रम, मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद है। प्रत्येक वर्ष यहाँ पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन बहुत बड़े उत्सव का आयोजन होता है। ये मंदिर 7.5 एकड़ के एरिया में बना है और राजधानी के प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट के रूप में जाना जाता है। शाम के समय से ही यहाँ पर भक्त लोग भगवान की भक्ति में डूबने लगते है।

अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Mandir)

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को अक्षरधाम मंदिर में जाकर मनाना एक अच्छा अनुभव हो सकता है। मंदिर में विशेष रूप से आयोजन के साथ भगवान कृष्ण के जन्मोसव को मनाते है। वैसे तो ये मंदिर सालभर आने वाले लोगो को भक्ति के रंग में रंगता है किन्तु आज का दिन तो सभी के लिए खास ख़ुशी एवं उमंग लेकर आता है।

रोहिणी जन्माष्टमी मेला

रोहिणी जन्माष्टमी का मेला भी काफी लोकप्रियता रखता है। यहाँ पर 2 सितम्बर से 10 सितम्बर तक विशेष जन्माष्टमी मेले का आयोजन होता है। यहाँ आकर भक्त श्रीकृष्ण की विभिन्न झाकियों को देख सकते है। इसके साथ ही कृष्णजी के जन्म का नाटक, लाइटिंग का शो, विभिन्न तरह के खानो का स्वाद ले सकते है। इसके अलावा आज के दिन यहाँ की रासलीला में नाचने-गाने का भी मजा ले सकते है।

गीता गायत्री धाम मन्दिर (Geeta Gayatri Mandir Mandir)

दिल्ली का ये मंदिर वेदों की माँ गायत्री एवं भगवान श्रीकृष्ण के लिए बना है। यहाँ पर विभिन्न देवी-देवताओं के पूजन हेतु खास बड़े हॉल को भी बनाया गया है। मंदिर में मॉडर्न आर्ट से सजावट का काम हुआ है और जन्माष्टमी के दिन तो विशेष रगों एवं सौंदर्य से सजावट का काम होता है। दिल्ली के पास होने पर गीता गायत्री धाम मंदिर में जाकर अपनी जन्माष्टमी को खास बना सकते है।

वृन्दावन, मथुरा एवं श्रीकृष्ण जनस्थली पर भारी भीड़

पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए काफी जोश का माहौल है। इसी तरह से मथुरा और बरसाना से लेकर वृन्दावन में भी विशेष आयोजनों का दौर देखने को मिल रहा है। इस मामले में लोग भी पीछे नहीं है और भारी संख्या में उत्सव मनाने एवं दर्शन करने के लिए श्रद्धालु इन स्थानों में देखे जा रहे है।

खासकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भक्तो की भारी संख्या को देकर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के पुख्ता इंतज़ाम है और कोई भी अव्यवस्था न हो इसका भी ध्यान रखा जायेगा। मंगलवार के दिन ही अधिकारीयों ने मथुरा एवं वृन्दावन के मंदिरों में विस्तृत व्यवस्था की जानकारी साझा की है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते