Pan Card Correction: पैन कार्ड में तो इन दो तरीकों से करवा सकते हैं सुधार, जानें ऑफलाइन और ऑनलाइन कैसे होगा

Pan Card Correction :- पैन कार्ड 10 डिजिट का अल्फानुमेरिकाल नंबर होता है जिसको इंडियन टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है। पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है जिसका उपयोग सरकारी एवं निजी कार्यो के लिए किया जाता है साथ ही इसका उपयोग पहचान प्रमाणिकता के रूप में भी किया जाता है। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड में कोई त्रुटि हो तो आपके बहुत से कार्य रुक सकते है। जिससे आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको जल्द से जल्द अपने Pan Card Correction कर लेना चाहिए। आज हम आपको बतायेगे पैन कार्ड में सुधार करने के ऑनलइन और ऑफलाइन तरीके :-

Pan Card Correction: पैन कार्ड में तो इन दो तरीकों से करवा सकते हैं सुधार, जानें ऑफलाइन और ऑनलाइन कैसे होगा

Pan Card Correction आप दो माध्यम से करवा सकते हो यहाँ हम आपको पैन कार्ड में सुधार करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको के बारे में पूर्ण जानकारी देने वाले है :-

Pan Card Correction ऑनलाइन प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहाँ आपको Application Type में changes or correction in existing PAN Data/Reprint of PAN card(no changes in existing PAN Card) को सेल्क्ट करना है।
  • फिर Category सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद आपको Applicant Information भरनी है
  • पूरी इनफार्मेशन भरने के बाद टर्म्स एंड कंडीशन को भी टिक करना है।
  • अब कैप्चा कोड भर दीजिये और Submit पर क्लिक कर दीजिये।
  • इसके बाद आपके पास एक टोकन नंबर जनरेट होकर आएगा। इस नंबर को संभाल कर रखिए।
  • यहाँ आपको Continue with PAN application Form पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज KYC के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे।
  • submit digitaily through e-KYC & e-sign/ submit scanned images through e-dign/ forward application documents physically
  • आप किसी भी एक का चुनाव करके अपना KYC कर सकते हो।
  • स्क्रॉल डाउन करे इस पेज पर आपको Whether physical PAN card is required का ऑप्शन दिखेगा।
  • अगर आप फिजिकल पैन कार्ड लेना चाहते हो तो उसको yes पर क्लिक करे।
  • थोड़ा और स्क्रॉल डाउन करना है और पूछी गयी जानकारी भरते जाना है।
  • आपको जो भी सुधार करना है उसको सेलेक्ट करे और नयी इनफार्मेशन भरे।
  • सभी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • अब अगले पेज पर आपको एड्रेस चेंज करना चाहते है तो एड्रेस चेंज करने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • सभी इनफार्मेशन भरे और Next पर क्लिक करे।
  • अब अगले पेज पर आपको इनफार्मेशन भरनी है और Submit पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर एंटर करना है और आपके द्वारा भरे गयी जानकारी को एक बार अच्छे से चेक कर लेना है।
  • अब आपको पेमेंट करनी होगी।
  • पेमेंट के प्रोसेस को पूरा करने अपने पैन कार्ड की पेमेंट करे।
  • पेमेंट हो जाने के बाद ट्रांसक्शन स्टेटस में सक्सेसफुल लिखा आ जायेगा और आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको आधार कार्ड से ऑथेंटिकेट करना होगा टर्म्स एंड कंडीशन को एग्री करे और authenticate के विकल्प पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर आपके पास continue with e-KYC का ऑप्शन आएगा उसको सेलेक्ट करे।
  • अगले पेज पर आपको OTP भरना है और submit पर क्लिक करना है।(आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा)
  • अगले पेज पर आपको continue with e-sign पर क्लिक करना है।
  • यहाँ आपको टर्म्स एंड कंडीशन को एग्री करना है फिर virtual ID या Aadhar नंबर एंटर करना है और send OTP पर क्लिक कर देना है।
  • आपको आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको एंटर करे और Verify OTP पर क्लिक कर दीजिये।
  • इसके बाद Thank You का पॉप अप आएगा और आपका एप्लीकेशन सक्सेस्स्फुल्ली सबमिट हो जाता है।
  • यहाँ आपको Download PDF का भी विकल्प देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो।
  • PDF ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड में अपने डेट ऑफ़ बर्थ एंटर करनी होगी।

Pan Card Correction ऑफलाइन प्रोसेस

  • पैन कार्ड में बदलाव करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पैन कार्ड कार्यालय मे जाना होगा।
  • इसके बाद कार्यलय में पैन कार्ड में बदलाव करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म लेना है।
  • फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे और सम्बंधित डाक्यूमेंट्स साथ में अटैच कर दीजिये।
  • फॉर्म को कार्यलय में जमा कर दीजिये
  • जिसके बाद अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी और आपके पैन कार्ड में सुधार कर दिया जायेगा।

ये खबरे भी पढ़े :-

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।