Pan Card Online Change Name: पैन कार्ड में ऑनलाइन नाम चेंज करें आसानी से, देखें पूरी प्रक्रिया

Pan Card Online Change Name :- पैन कार्ड (Permanent Account Number) एक महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज है जो भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है और यह व्यक्ति की वित्तीय लेन-देन को पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है। जब भी आपका नाम पैन कार्ड पर गलत प्रिंट होता है, तो आप अपने पैन कार्ड के नाम में बदलाव कर सकते हैं। इस लेख में, हम आपको पैन कार्ड में ऑनलाइन नाम चेंज करने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे, जिससे आप इस काम को आसानी से कर सकेंगे। तो चलिए जानते है Pan Card Online Change Name प्रोसेस क्या है :-

Pan Card Online Change Name: पैन कार्ड में अनलाइन नाम चेंज करें आसानी से, देखें पूरी प्रक्रिया

  • Pan Card Online Change Name करवाने के लिए आपको UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको PAN Card Services का विकल्प दिखेगा जिसके नीचे Click To Visit पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद नेक्स्ट पेज पर आपको Change/Correction in PAN card के विकल्प पर जाना है Click to Apply पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको Apply for Change/Correction in PAN Card Details पर क्लिक करना है।
  • अब यहाँ पर आपको Digital (Papaerless) के विकल्प पर टिक करना है और Aadhar based e-KYC option को चुनना है।
  • जिसके बाद Permanent Account Number (PAN) में आपको अपना पैन नंबर भरना है।
  • अब आपको PAN Card Mode सेलेक्ट करना है।
  • Submit पर क्लिक कर दीजिये।
  • सबमिट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा यहाँ आपके सबसे पहले अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी है।
  • जिसमे आपको सबसे पहले अपना नाम भरना है अपना सही नाम भरे जो आप नए पैन कार्ड पर प्रिंट करवाना चाहते है।
  • आपको पैन कार्ड में अपना नाम चेंज करवाना है इसलिए आपको Full Name* (Full extended name, address, dob to be mentioned as appearing in proof of identity) वाले विकल्प पर टिक कर देना है। (टिक केवल उन्ही ऑप्शन पर करना है जिनको आप चेंज करना चाहते हो )
  • आगे पूछी सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरते जाना है।
  • सभी इनफार्मेशन भरने के बाद Next Step पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना एड्रेस भरना है जिसके बाद आपको कांटेक्ट डिटेल्स भरनी है।
  • अब Next Step पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको other details भरनी है।
  • अब Next Step पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको यहाँ Correction in name और Change in name के विकल्प दिखेंगे।
  • यदि आप अपने नाम की स्पेलिंग चेंज कर रहे हो तो आपको Correction in name पर क्लिक करना है लेकिन यदि आप आपना नाम बदल रहे हो तो आपको Change in name विकल्प का चयन करना है।
  • आपको Select PAN Proof में किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और उसको फोटो अपलोड कर देनी है।
  • अब Submit पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको ऑनलाइन माध्यम से payment करनी होगी।
  • Payment पूरी होने के बाद नेक्स्ट पेज पर आपको अपना आधार नंबर डालना है।
  • Get OTP पर क्लिक करे और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को एंटर करे और Submit पर क्लिक कर दीजिये।
  • जिसके बाद आपको पास एक एप्लीकेशन स्लिप जरनेट होगी।
  • जिसमे आपको Reference number भी होगा जिसकी मदद से आप अपनी Pan Card की स्थिति को देख सकते हो।

यह खबरे भी देखे :-

Leave a Comment