सोमवार के दिन चेन्नई में खेले गए मैच में इस वर्ल्ड कप का तीसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में अफगानिस्तानी टीम ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में करारी हार दे डाली। भारत में हो रहा यह मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप बहुत से मामलों में खास रहा है किन्तु ये विश्व कप पाकिस्तान को न भूलने वाली याद दे गया है।
कुछ दिन पहले ही इसी अफगानी टीम ने गत विश्व कप विजेता इंग्लैंड को हराकर सभी को चौकाया था और अब पाकिस्तान को मात देकर फैन्स को हैरानी में डाला है। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 283 रनो का लक्ष्य रखा और इसका पीछा करते हुए अफगानी टीम ने 8 विकेट रहते जीत प्राप्त की।
पाकिस्तान ने मजबूत लक्ष्य रखा
मैच की शुरुआत में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पिछले कुछ मैचों में अच्छा न खेल पाने वाले बाबर (Babar Azam) ने 74 (92) रनो की पारी खेली। इस तरह से वे अपना 30वां अर्धशतक करने में सफल हुए। शफीक ने भी 58 (75) रनो की पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।
इनके अलावा शादाब खाब (40) और इफ्तिखार अहमद (40) ने भी छठें विकेट के लिए 73 रनो की उपयोगी पार्टनरशिप करके टीम को अच्छे टोटल तक पहुँचाया। इस तरह से पाकिस्तानी टीम 282 रनो का स्कोर करने में सफल हुई।
अफगानिस्तान की शानदार बैटिंग
इस बड़े टोटल के जवाब में उतरी अफगानी टीम ने अच्छी बैटिंग करते हुए इसको नाकाफी साबित कर दिया। अफगानिस्तानी टीम के लिए इब्राहिम जरदान (87) और गुरबाज (65) के बीच पहले विकेट के लिए 130 रनो की अहम साझेदारी हुई जिसने टीम की जीत के लिए ठोस बुनियाद रख दी।
इन दोंनो के बाद रहमत शाह (Rahmat Shah) के अविजित 77 रन और अफगानी कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी के अविजित 48 रनो से एक और अहम 96 रनो की पार्टनरशिप मिली।
अफगानी टीम में जीत के हीरो
- इब्राहिम जादरान – अफगानी टीम के ओपनर इब्राहिम जारदान के बल्ले से 87 (113) रनो की शानदारी पारी निकली जिसने टीम को मजबूत आधार देने के साथ जीत की उम्मीदे भी जगाने का काम किया।
- रहमनुल्लाह गुरबाज – गुरबाज ने एक तेज़ तर्रार 65 रनो की पारी खेली और टीम को बिना विकेट खोये 130 रनो तक लाने में काफी मदद दी। इसके बाद ही पाकिस्तानी बॉलर्स के हौसले पस्त होने लगे थे।
- रहमत शाह – गुरबाज के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद बीच के ओवर्स में रहमत ने ही पारी को स्थिरता प्रदान की और जरुरत पड़ने पर बाउण्ड्री लगाकर स्कोर को भी आगे बढ़ाये रखा।
- नूर अहमद – अफगानी टीम की तरफ से नूर अहमद तीसरे फिरकी गेंदबाज़ के रूप में खेलने उतरे थे और उन्होंने शफीक, बाबर एवं रिज़वान जैसे बल्लेबाज़ों को आउट करके टीम की बॉलिंग को काफी मजबूती दी।
7 हार के बाद पहली जीत मिली
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तानी टीम को पाकिस्तान से 8 बार भिड़ने का मौका मिला है। इस मैच को जीतकर अफगानी टीम ने वनडे में पाकिस्तान पर पहली जीत पाई है। इससे पहले हुए 7 मैचों में अफगानी टीम को एक के बाद एक मैच में हार झेलनी पड़ी थी।
अजय जडेजा से हारी पाकिस्तानी टीम – फैन्स
अफगानिस्तान की इस अभूतपूर्व जीत में भारत का भी कनेक्शन रहा है। दरअसल भारत के पूर्व बल्लेबाज़ अजय जडेजा इस समय अफगानी टीम के मेंटर एवं सहायक कोच के रूप में नियुक्त है। इसी विश्व कप में अफगानी टीम काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रही है। एक पाकिस्तानी फैन्स ने एक्स पर उनको (Ajay Jadeja) 1996 के और इस विश्व कप में हार की वजह बताया है।
Afghanistan overhaul the Pakistan total to garner their second #CWC23 win 👊#PAKvAFG 📝: https://t.co/XeV2Oh7vAu pic.twitter.com/fr0jA3ctb8
— ICC (@ICC) October 23, 2023
यह भी पढ़ें :- ॐ के जप और भ्रामरी प्राणायाम से अस्थमा में लाभ हुआ, एम्स विशेषज्ञो में शोध में पाया
विश्व कप में पाकिस्तान की दिक्कत
इस मैच की जीत के बाद वर्ल्ड कप में अफगानी टीम के 4 पॉइंट हो गए है और वे 6वें स्थान पर आ गई है। खास बात ये है कि 5वी पोजीशन पर पाकिस्तानी टीम काबिज है जिसके 4 ही पॉइंट है। किन्तु अब लगातार तीसरी बार हारने के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री लेने के सपनो में खलल पड़ गया है।