Indian Army Bharti 2022 : आर्मी भर्ती के लिए आज ही आवेदन करें
10वीं, 12वीं और स्नातक पास युवाओं को भारतीय सेना में नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन, होगी अच्छी सैलरी

इंडियन डिफेन्स डिपार्टमेंट की ओर से भारतीय सेना के लिए देश के सभी राज्यों के प्रतिभावान दसवीं, बारहवीं पास नौजवानों के लिए विभिन्न पदों के लिए रिक्तियों की विज्ञप्ति (Indian Army Bharti) जारी की गयी है। जो भी उम्मीदवार इंडियन आर्मी की इन पोस्टो पर तय की गयी शैक्षिक एवं अन्य योग्यता रखते हो वे आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन कर सकते है। सरकारी एवं सेना में नौकरी का सपना देखने वाले पुरे देश के नौजवान चाहे वे महिला हो और पुरुष इस Indian Army Bharti पर आवेदन कर सकते है।
पोस्ट के नाम
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत 36 फील्ड एम्युनिशन DP के पदों पर भर्ती होनी है। इसके अंतर्गत LDC, फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने वाले ध्यान रखे इन भर्तियों के लिए ज्यादा जानकारी लेने के लिए आधिकारिक नोटिस के अपलोड होने का इंतजार अवश्य करें।
पदों पर रिक्तियों की जानकारी
भारतीय सेना में इस भर्ती के माध्यम से कुल 174 पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता की जानकारी
- मेटेरियल असिस्टेंट – इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या डिप्लोमा धारक होना अनिवार्य है।
- लोवर डिवीज़न क्लर्क (LDC) – इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं/ इंटरमीडिएट निर्धारित की गयी है।
- फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस – इन पदों के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना होगा।
- ड्राफ्ट्समैन – इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/ मैट्रिकुलेशन कक्षा उत्तीर्ण होना है। और इसके साथ ही ड्राफ्ट्समैन (सिविल) में 02 सालों का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट भी हों।
आयु सीमा का विवरण
इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारिक की गयी है।
Indian Army Bharti चयन प्रक्रिया की जानकारी
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। इसमें फायरमैन के पदों के लिए PET का आयोजन होगा।
पदों के वेतनमान का विवरण
- मैटेरियल असिस्टेंट – 29,200 रुपए
- लोवर डिवीज़न क्लर्क (LDC) – 1900 रुपए
- फायरमैन – 1900 रुपए
- ट्रेड्समैन मेट – 18,000 रुपए
- एमटीएस (मेल) – 18,000 रुपए
- एमटीएस (मेसेंजर) – 18,000 रुपए
- ड्राफ्ट्समैन – 25,500 रुपए
पदों पर रिक्तियों का विवरण
- मैटेरियल असिस्टेंट – 03
- लोवर डिवीज़न क्लर्क (LDC) – 03
- फायरमैन – 14
- ट्रेड्समैन मेट – 150
- एमटीएस (मेल) – 02
- एमटीएस (मेसेंजर) – 01
- ड्राफ्ट्समैन – 01
यह भी पढ़ें :- SSB Constable Recruitment: बिना परीक्षा 10 वीं पास युवओं के लिए डायरेक्ट भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी
आवेदन किस प्रकार से करना होगा?
सभी इच्छुक उम्मीदवारों को इस भर्ती के विज्ञापन को रोज़गार समाचार में प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र निम्न पते पर भेजना होगा –
The Commandant, 36 Field Ammunition Depot PIN-900484C/o 56 APO