230 भारतीय इजराइल से वापस आए, अभी करीब 18000 भारतीय इजराइल में मौजूद

इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारतीय लोगो के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। सरकार ने ऑपरेशन अजय के द्वारा इजराइल में फँसे भारतीय नागरिको की वतन वापसी की मुहीम शुरू कर दी है। इस मिशन के तहत पहला विभाग इजरायली अवीव एयरपोर्ट से 230 लोगो को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर आ चुका है।

विदेश मंत्रालय ने साफ़ कह दिया है कि उनकी पहली प्राथमिकता तो सही प्रकार से भारतीय नागरिको को वतन वापसी करवाना है। अभी तो इस मिशन (Operation Ajay) में सिर्फ चार्टर विमानों का प्रयोग हो रहा है किन्तु समय आने पर अन्य विकल्पों पर भी सोचा जाए सकता है।

भारत ने साफ़ किया है कि अपने लोगो को वापस लाने में जरुरत पड़ने पर इंडियन एयरफोर्स की मदद भी ली जा सकती है। हमने पहले भी इसी स्थिति में वायुसेना से सहायता ली है।

विदेश मंत्री ने मिशन की समीक्षा की

गुरूवार के दिन भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर (S. Jaishankar) ने भारतीयों को इजराइल से सकुशल वापस लाने वाले ऑपरेशन अजय की समीक्षा की है। मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि लगभग 18,000 लोग इजराइल में मौजूद है। वे उन लोग से अपील कर रहे है कि वो अपना रजिस्ट्रेशन इंडियन एम्बेसी में अवश्य करवा लें।

फलीस्तीन के वेस्ट बैंक एवं गाजा में मौजूद भारतीयों को लेकर उन्होंने कहा है कि हमारी जानकारी के अनुसार दर्जन भर लोग वेस्ट बैंक एवं 3 से 4 भारतीय ही गाजा में है। अभी तो हमारे पास इजराइल से ही नागरिको के निकालने की अपील आई है। इस युद्ध में किसी भी भारतीय के मरने की खबर नहीं है किन्तु चोटिल लोग हॉस्पिटल में जरुर एडमिट हुए है।

लोगो ने सरकार और मंत्रालय को शुक्रिया कहा

ऑपरेशन अजय मिशन में भारत पहुँचे एक नागरिक ने जानकारी दी है कि इस लड़ाई के छिड़ते ही हमको भारत से अपने परिवार एवं मित्रो से कॉल आने लगी थी। वे सभी लोगो हमारी जान को लेकर चिंतित थे किन्तु अब भारत सकुशल आने के बाद हम अपनी सरकार एवं विदेश मिनिस्ट्री का धन्यवाद देते है।

एक अन्य नागरिक मनोज कुमार ने बताया है कि वे एक पोस्ट डॉक्टोरल फेलो की तरह से काम करते थे और उनके साथ पत्नी एवं 4 वर्षीय बेटी भी थी। वे तेल अवीव में मौजूद इंडियन एम्बेसी को शुक्रिया कहते है चूँकि उन्होंने काफी मदद दी है। इजराइली सरकार भी दिन-रात काम में लगी है।

दूतावास लोगो से संपर्क कर रहा

भारतीय दूतावास ने भी इजराइल में फँस चुके भारतीयों से सम्पर्क करने की शुरुआत कर दी है। तेल अवीव में मौजूद इंडियन एम्बेसी के अफसर ने जानकारी दी है कि अपने लोगो की डिटेल्स पाने के लिए इंडियन कंपनियों के साथ मीटिंग भी हो रही है। वे ईमेल से कंपनियों में कार्यरत भारतीयों को ऑपरेशन अजय की डिटेल्स पहुँचा रहे है।

यह भी पढ़ें :- इजराइल और हमास युद्ध पर गलत बयानबाजी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त आदेश

बंधकों की रिहाई तक गाजा में नाकाबन्दी

12 अक्टूबर को इजराइली सरकार ने साफ कर दिया है कि हमास द्वारा बन्धन बनाये गए लोगो की रिहाई नहीं होने तक गाजा में नाकाबन्दी रहेगी। यहाँ पर किसी भी प्रकार के सामना की सप्लाई भी नहीं होने देंगे।

इजराइल के ऊर्जा मंत्री काट्स ने एक्स पर लिखा है कि जब तक इजराइल के बंधक घर वापस नहीं आते बिजली का एक स्विच भी ऑन नहीं होगा, एक भी नल नहीं खुलेगा और एक भी ईधन का ट्रक गाजा नहीं जायेगा।

Leave a Comment