अभी सितम्बर का महीना ख़त्म होने में सिर्फ 9 दिन बाकी बचे है और इससे पहले कुछ जरुरी काम करना होगा। एक खास काम यह है कि 2000 के गुलाबी नोटों को वापस करना। जिन भी लोगो के पास के करेंसी नोट है वो ये महीना ख़त्म होने से पहले जरूर इनको बैंक में जमा कर आए। RBI की डेडलाइन के समाप्त होने के बाद ये नोट किसी काम के नहीं रहने वाले है।
नोट आपसी के लिए 30 सितम्बर का समय
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल 19 मई को 2000 के गुलाबी नोटों को चलन से बाहर करने का फैसला लिया था। इसके बाद बाजार में मौजूद इन नोटों को बैंको में वापस करने की समयसीमा 30 सितम्बर रखी गई थी। अब ये अंतिम तारीख लगभग अपने आखिरी सप्ताह में प्रवेश करने वाली है।
सितम्बर महीने के शुरू में ही आरबीआई ने जानकारी साझा की थी कि बाजार में चल रहे 93 प्रतिशत 2 हजार के नोट उनके पास वापस आ गए है। किन्तु अभी 7 फ़ीसदी लोग ई-कॉमर्स कम्पनी से सामानो की पेमेंट और अन्य दुकानों से नोटों को खर्चने की आशा में है।
Amazon कम्पनी ये नोट नहीं ले रही है
जो लोग भी कॉमर्स कंपनी से सामान की पेमेंट से नोट को चलाने की आशा लगाए बैठे है उनके लिए एक बुरी खबर है चूँकि पहले तक ये कम्पनी कैश ऑन डिलीवरी में इन नोटों को ले रही थी। किन्तु नोट बदलने की आखिरी तारीख आते ही इन कंपनियों ने 2 हजार के नोट लेने से मना कर दिया है। ऐसी कंपनियों में Amazon जैसी शीर्ष कंपनी का नाम भी है।
मंगलवार में ही Amazon कम्पनी ने घोषणा कर दी है कि वे अब से 2 हजार रुपए के नोट से सामान का भुगतान नहीं करने वाले है। किन्तु यदि ये आर्डर किसी तीसरी कुरियर पार्टनर के माध्यम से भेजा गया हो तब ये नोट लिए जायेंगे।
2 हजार के 93% नोट वापस हुए
जिस समय आरबीआई ने इन 2 हजार के नोटों को बंद करने एवं वापस करने का फैसला लिया तो इसके सिर्फ 20 ही दिनों में 50 प्रतिशत नोट वापस आ चुके थे। इसके बाद केंद्रीय बैंक ने सितम्बर महीने की शुरुआत में इन नोटों के वापस आने से सम्बन्धित आंकड़ों को शेयर किया तो उसके अनुसार 31 अगस्त तक 93 प्रतिशत नोट वापस हो गए। अभी वापिस आए नोटों की कुल कीमत 3.32 लाख करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें :- Bank Recruitment: IDBI बैंक में निकली 600 पदों पर भर्ती, 30 सितंबर से पहले करें अप्लाई, जानें डीटेल
सितम्बर की अंत में काफी बैंक हॉलिडे
आरबीआई के डेटा के मुताबिक़ अभी भी 24,000 करोड़ रुपए की कीमत के 2 हजार के नोट चलन में जारी है और इनको जल्दी ही इस माह के अंत तक वापिस करना चाहिए। अब 10 दिन का भी समय नहीं रह गया है और एक दूसरी समस्या भी है। वो यह है कि इन 9 दिनों में काफी बैंक अवकाश भी आ रहे है। इन अवकाश के दिनों में बैंक सम्बन्धी दूसरे कामो के साथ ये नोट बदलने का काम भी नहीं हो पायेगा।
वैसे बैंको के ये अवकाश राज्यों के मुताबिक अलग हो सकते है। आरबीआई की हॉलिडे सूची को देखे तो 22 सितम्बर में नारायण गुरु समाधि के कारण कोच्चि, पणजी एवं त्रिवेंद्रम में बैंको की छुट्टी है। इसके बाद 23-24 तारीख को चौथा शनिवार एवं संडे के अवकाश है।
ऐसे ही 25 तारीख में श्रीमन्त शकरदेव जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंको की छुट्टी रहेगी। 27 तारीख को मिलाद-ए शरीफ की वजह से कुछ राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे। 28 सितम्बर में भी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के कारण बहुत से शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसी त्यौहार के कारण 29 तारीख को गंगटोक, जम्मू एवं श्रीनगर के बैंक बंद रहने वाले है।