न्यूज़

ICC World Cup 2023: इन 5 स्पिनर बॉलर्स पर नजर होगी, युवी की तरह वर्ल्ड कप दिलवाएंगे

टीम इण्डिया के कैप्टन रोहित शर्मा भी 2011 विश्व कप विजेता सदस्य युवराज सिंह को बेहतरीन खिलाडी मानते है। उनके बाद ऐसा प्लेयर न मिलने से अभी तक टीम वर्ल्ड कप से दूर रही है। इस बार के वर्ल्ड कप में भी स्पिनर्स का रोल काफी अहम हो सकता है। और यदि कोई प्लेयर युवराज सिंह की ही तरह एक आल-राउंडर हो तो टीम की जीत में योगदान कर सकता है।

टीम इण्डिया के पास रविंद्र जडेजा है तो ऑस्ट्रेलिया के पास ग्लेन मैक्सवेल है। इस बार का आईसीसी वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है जिस वजह से स्पिन बॉलर्स सभी टीम्स के लिए टर्निंग रोल प्ले कर सकते है।

लियाम लिविंगस्टोन

आईपीएल में लियाम के बल्ले से स्टेडियम के बाहर जाती गेंदों को लोग अभी भी भूले नहीं है। अपने मॉन्स्टर सिक्सर्स के लिए मशहूर लियाम इस वनडे कप में अपनी पूरी क्षमता को लगा सकते है। यदि वो बैटिंग करते हुए क्रीज पर टिके तो हर टारगेट टीम के लिए आसान हो जायेगा वैसे ही अपनी बोलिंग से भी वे अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते है। Liam Livingstone English cricket all rounder

मिचेल सेंटनर

मिचेल को गेंदबाज़ी में अपने लम्बे कद का भरपूर फायदा मिलता है। वे अपनी गेंदों को अच्चे से लहराने की क्षमता रखते है। वैसे ही ये खिलाड़ी बल्ले से भी विपक्षी खेमे के बॉलर्स को अस्त-व्यस्त करने में महारत तो रखता ही है। मिचेल ने पिछले कुछ समय से अपने खेल में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम में अपनी जगह को मजबूत किया है।Mitchell Santner

ग्लेन मैक्सवेल

मैक्सवेल के पास अपनी क्षमता के साथ अच्छा खासा अनुभव भी है जोकि उनको काफी खतरनाक खिलाड़ी बना देता है। मैक्सवेल अपने बल्ले और गेंद से धमाल मचाने वाले क्रिकेटर है। खासकर वे हमेशा ही ववाइट बाल के क्रिकेट में तो बहुत खतरनाक खिलाड़ी सिद्ध हुए है। वो अपनी विश्व कप टीम का हिस्सा है और अपने अनुभव से जानते है कि इंडियन पिचों पर कैसे खेला जाता है। ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने के लिए मैक्सवेल को 5वे या 6वे नम्बर पर कुछ अच्छा करके दिखाना होगा।glen maxwell

रविंद्र जडेजा

रविंद्र अपनी विनिंग परफॉरमेंस के लिए किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है। जडेजा ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग को अंतिम बॉल पर छक्का जड़कर विजेता बना दिया था और यही चीज उनको इस वर्ल्ड कप में खास बनाती है। अपनी स्पिन बोलिंग क्षमता से जडेजा किसी भी बैटिंग क्रम के लिए मुसीबत बन सकते है और अपनी फिरकी में फसाँ भी सकते है। ऐसे ही खास जरुरी मौको पर भी वे अपनी बैटिंग से टीम को मैच विनर बना सकते है। Ravindra Jadeja

मोईन अली

मोईन अली भी क्रिकेट की दुनिया के नामी आल-राउंडर है। उनके कद का अनुमान इस बात से ही लग जाता है कि इस बार के एशेज सीरीज में इंग्लैंड टीम के कैप्टन बेन स्ट्रोक्स और ब्रेंडन मैकुलम ने उनको रिटायरमेंट से वापिस लाकर खेलने पर फ़ोर्स किया था। अली को भी इंडियन पिचों पर खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। वे अपनी स्पिन का जादू और बड़े-बड़े हिट लगाने की क्षमता रखते है। सही फॉर्म में होने पर अली इंग्लैण्ड टीम के लिए एक्स-फैक्टर सिद्ध हो सकते है। Moeen Ali

वनडे श्रृंखला में विजय शंकर का कमबैक

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में विजय शंकर को मौका मिल सकता है। विजय ने आईपीएल मुकाबलों में गुजरात टाइटंस के लिए मध्य क्रम में बैटिंग करते हुए उम्दा खेल दिखाया था। भारतीय टीम के कमजोर मध्य क्रम को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। शंकर 2019 में खेले गए अपने वनडे मैच के बाद टीम में जगह बना पाने में असफल रहे है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते