एजुकेशनन्यूज़

NTA Exam Calendar 2024 : जनवरी से शुरू होंगे JEE Mains और मई से NEET के एग्जाम, जानें CUET- यूजीसी नेट परीक्षा कब होगी

NTA Exam Calendar 2024 : देश में NTA (National Testing Agency ) द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के लिए तिथि घोषित हो गई है, जिसका इंतजार सभी छात्राओं को था। जनवरी महीने से लेकर सितम्बर महीने तक सभी परीक्षा होने संभावना है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा JEE Mains, NEET और CUET NET की परीक्षा तय की जाती है।

इस परीक्षा के लिए देश के मेधावी छात्राओं ने पिछले वर्ष लगभग 45 लाख उम्मीदवारो में आवेदन किया था। आशा है की इस वर्ष ये संख्या और अधिक बढ़ गयी होगी। विस्तार में जानते है किस परीक्षा की कैलेंडर तिथि कब है।

इसे भी जानें : Travel Tips: फ्लाइट में क्या-क्या नहीं ले जा सकते हैं, ट्रैवल करने से पहले रखें इन बातों का रखें खास ध्यान

जनवरी से शुरू होंगे JEE Mains की

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा JEE Mains (Joint Entrance Examination) की परीक्षा का ऐलान हो चुका है। सभी विश्वविद्यालय द्वारा कोर्स में दाखिले की तैयारी के बाद एग्जाम कैलेंडर को जारी कर दिया गया है। NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहले परीक्षा सत्र का आयोजन इस प्रकार से है।

परीक्षा का नाम परीक्षा का तरीका (प्रकार)परीक्षा की तिथि
JEE Mains (Joint Entrance Examination) प्रथम स्तर 2024 कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)24 जनवरी – 1 फ़रवरी 2024
JEE Mains (Joint Entrance Examination) द्वितीय स्तर 2024 कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)1 अप्रैल – 15 अप्रैल 2024

JEE Mains परीक्षा कलैन्डर

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST की परीक्षा 5 मई 2024 को तय की गई है। परीक्षा का प्रकार OMR होगा। जहां पर आपको पेन और पेपर की आवश्यकता पड़ेगी। देश के उच्च केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अलावा इस परीक्षा में विभिन्न राज्य के विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों के छात्र/छात्राएं अपना एडमिशन कर सकते है।

CUET- यूजीसी नेट परीक्षा कब होगी

यूजीसी नेट परीक्षा की डेट शीट आ गई है, जिसकी नीचे टेबल में दी गई है –

परीक्षा का नाम परीक्षा का तरीका (प्रकार)परीक्षा की तिथि
Common University Entrance Test – UG (CUET-2024)कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)15 मई – 31 मई 2024
Common University Entrance Test – PG (CUET-2024)कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)11 मार्च -28 मार्च 2024
UGC -NET प्रथम स्तर 2024 कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)10 जून -21 जून 2024

यदि आप NTA (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) से संबंधित आवेदन पत्र, पंजीकरण लिंक, पात्रता, परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी जानने के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in/ पर विजिट कर सकते है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते