NMMSS 2022: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए बढ़ी डेडलाइन, अब इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अब आवेदन की अंतिम तारिख 31 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ी, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आखरी तिथि तक कर सकेंगे आवेदन।

NMMSS 2022: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम NMMSS 2022-23 के लिए अप्लाई करने की आखिर तारीख बढ़ा गई है, यानी अब उम्मीदवारों को स्कॉलरशिप पाने का एक और मौका मिल गया है। बता दें अब NMMSS 2022 के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है वह इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर स्कालरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बता दें NMMSS के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार छात्रों को स्कॉलरशिप के रूप में प्रतिवर्ष 12,000 रूपये दिए जाते हैं। इस स्कीम के तहत राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय स्कूलों में कक्षा 9 वीं के छात्रों का चयन किया जाता है और उन्हें हर साल एक लाख स्कॉलरशिप दी जाती है ताकी वह 10 वीं से लेकर 12 वीं तक लगातार पढ़ाई करते रहें, योजना के तहत 9 वीं के छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप राशि से 8 वीं क्लास में अधिक से अधिक बच्चों का ड्रॉपआउट रोका जा सकेगा और उन्हें सेकेंडरी स्टेज तक अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
केंद्र सरकार के अंतर्गत है NMMSS स्कीम
आपको बता दें राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जोड़ा गया है, जो छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप स्कीम के लिए वन स्टॉप प्लेटफार्म है। जिसके जरिए हर वर्ष लाखों योग्य व होनहार छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में स्कॉलरशिप राशि दी जाती है, NMMSS स्कॉलरशिप डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) मोड़ को अपनाते हुए पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) के जरिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर द्वारा चुनिंदा छात्रों के बैंक खातों में स्कॉलरशिप के पैसे डायरेक्ट ट्रांसफर किए जाते हैं, जिससे कार्यों में ट्रांसपेरेंसी बनी रहती है। बताते चले की ये 100 पर्सेंट सेंटर स्पोंसर्ड स्कीम है।
NMMSS में आवेदन के लिए योग्यता
राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने हेतु छात्रों को इसकी पात्रता को पूरा करना होगा, जिसके बाद ही वह योजना में आवेदन करने के योग्य होंगे आपको बता दें जिन छात्रों के माता-पिता की वार्षिक आय 3,50,000 रूपये से अधिक नहीं है, वे केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को एक चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है, चयन परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को कक्षा 7 वीं की परीक्षाओं में न्यूनतम 55 प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड (एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट) से पास होना आवश्यक है।
एनएमएमएसएस 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
NMMSS के लिए जो छात्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले छात्र इसकी ऑफिसियल वेबसाइट scholarship.gov.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको NMMSS Scholarship 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करें।
- अब सभी जानकारी को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब जमा किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आपकी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।