Niti Aayog में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के पदों पर आई भर्ती, 1.5 लाख तक सैलरी

नीति आयोग में बहुत ही अच्छी जॉब का मौका आ रहा है। नीति आयोग (Niti Aayog) ने कंसल्टेंट और यंग प्रोफेशनल (Consultant and Young Professional) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया है। जारी किये गए नोटिस के को देंखे तो 28 पोस्टों पर आवेदन आमंत्रित किये जाने है। इन पोस्टों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीति आयोग की आधिकारिक वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर जाना होगा। सभी आवेदक ध्यान रखे कि वे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

यह भी पढ़ें :- Indian Post Office Recruitment 2022 : डाक विभाग में 98083 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द
नीति आयोग में आयी इस रिक्ति आवेदन करने की शुरुआत 13 सितम्बर से हो रही है। इसके आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करने के लिए 12 अक्टूबर तक का समय है। इस रिक्ति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
पदों के लिए योग्यता की जानकारी
इन रिक्तियों के लिए जारी नोटिफिकेशन के हिसाब से विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएँ तय की गयी है।
- कंसलटेंट ग्रेड 1 और यंग प्रोफेशनल पदों के लिए आवेदन के पास विज्ञान/ स्टैटिक्स/ ऑपरेशन रिसर्च/ पब्लिक पॉलिसी/ डेवलपमेंट स्टडीज/ बिज़नेस में से किसी एक की मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
- यंग प्रोफेशनल – विज्ञान/ इकोनॉमिक्स/ स्टैटिक्स/ ऑपरेशन रिसर्च/ पब्लिक पॉलिसी/ डेवलपमेंट स्टडीज/ बिज़नेस इत्यादि में से किसी एक में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।
नीति आयोग की भर्ती की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले उम्मीदवार अपने ब्राउज़र पर आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘E-Recruitment’ लिंक को चुन लें।
- अगले विंडो पेज में रजिस्टर और लॉगिन लिंक को चुन लें।
- अब उम्मीदवार निति आयोग कंसलटेंट ग्रेड I एंड यंग प्रोफेशनल रिक्रूटमेंट 2022 के विकल्प को चुन लें।
- आपको अगले वेबपेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस का भुगतान कर दें।
- आवेदन पूर्ण होने के बाद एक बाद ध्यान से जाँचकर सब्मिट कर दें।
- आवेदन के सब्मिट होने के बाद भविष्य की जरुरत के लिए एक प्रिंटआउट अवश्य लें।
निति आयोग के पदों पर वेतन की जानकारी
नीति आयोग के इन पदों पर सातवे वेतनमान के अनुसार अच्छी सैलरी मिल रही है। इसमें कंसलटेंट ग्रेड 1 पद के लिए 80,000 रुपए से 1.45 लाख रुपए तक की बेसिक सैलरी रखी गई है। इसके अतिरिक्त इन पदों पर अन्य भत्तों का लाभः भी मिलने वाला है।
नौकरी के कार्य की जानकारी
अंतिम रूप से चयन के बाद उम्मीदवार को अपने वरिष्ठ प्रबंधन को निष्पादित और तकनीकी की निम्न सहायता देने की आवश्यकता होगी –
- पाठ्यक्रम सुधार की सिफारिशो के साथ जारी सरकारी नीतियों एवं प्रोग्राम्स की निगरानी।
- वर्तमान की एवं नई योजनाओं के आउटपुट और परिणाम संकेतकों की देखरेख हेतु विकसित रूपरेखाओं की समीक्षा करना।
- रुपरेखा को अंतिम रूप देने हेतु निति कार्यक्षेत्र, मंत्रालयों/ विभागों, व्यय विभाग सहित अन्य प्रमुख हितधारकों के भागीदार बनना।
- डैशबोर्ड निर्माण और रखरखाव को सुगम बनाना और चलने की निगरानी करना।
- एमआईएस/ डैशबोर्ड पर प्रदर्शन की निगरानी करना, प्रबंधन संबंधन से सम्बंधित डेटा और डैशबोर्ड के।