NIA की 6 राज्यों के 31 ठिकानो पर एक साथ रेड, खालिस्तानी-गैंगस्टर्स पर बड़ी कार्यवाही

देश की प्रमुख जाँच एजेंसी NIA (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) ने खालिस्तान आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्यवाही करते हुए रेड डाली है। एनआईए ने एक साथ ही यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखण्ड एवं दिल्ली के आसपास के क्षेत्रो में छापेमारी की कार्यवाही की है। इस प्रकार से इन सही 6 राज्यों के 51 अड्डों पर अभी तक छापामारी हो गई है।

ऐसे जानकारी है कि इन सभी गैंगस्टर के तार खालिस्तान के आतंकियों से जुड़े होने के पुख्ता सबूत भी मिल गए है। इसी के बाद इस प्रकार की छापेमारी की योजना तैयारी की गई थी। NIA ने जानकारी दी है कि उन्होंने इन 6 राज्यों के 3 प्रकरणों में लॉरेंस बंबीहा एवं अर्श डल्ला गैंग से जुड़े 51 अड्डों पर रेड डाली है।

अभी पंजाब के भटिण्डा एवं मोगा में भी NIA का दल पहुँचा हुआ है चूँकि यहाँ पर गायक सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस के बाद से लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग काफी चर्चित हो रहा है। ऐसी भी खबरे है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को मात देने के लिए बंबीहा गैंग ने पाकिस्तान तक सहायता लेने की कोशिशे की है।

खालिस्तानी गैंगस्टर्स पर अटैक

बीते कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच विवाद का दौर कायम है और इसी मामले को लेकर NIA ने रैड की कार्यवाही की है। इस रैड में पंजाब के 30, राजस्थान के 13, हरियाणा के 4 उत्तराखण्ड के 2 और दिल्ली-यूपी के 1-1 ठिकानो पर निशानदेही हो गई है। इस कार्यवाही हो खालिस्तान टाइगर फ़ोर्स पर अभी तक का सबसे बड़ा अटैक माना जा रहा है।

राजस्थान से मोबाइल जब्त किया

NIA की टीम ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के 3 गाँवों में रेड डाली है जिसमे गोलगढ़ थाना में 3 एचबीपी, परलीका एवं मल्लखेड़ा गाँव रहे है। यहाँ 2 जगहों पर पूछताछ हुई है और संदिग्धों के मोबाइल भी जब्त हुए है। ऐसे ही इसी के पास वाले श्रीगंगानगर में भी बहुत सी जगहों पर रेड है।

जैसलमेर में संदिग्ध को हेड ऑफिस बुलाया

जैसलमेर के छायण गाँव में रेड के दौरान एक इंद्र सिंह (Indra Singh) नाम के युवक के काफी पूछताछ हुई है। इसके बाद NIA ने संदिग्ध का मोबाइल भी जब्त कर लिया। इस युवक को 4 अक्टूबर को NIA के चंडीगढ़ ऑफिस में आना होगा। ये केस खालिस्तान गुर्गो से वार्ता होने से सम्बंधित है। गांव में टीम के आते ही स्थानीय पुलिस बल की भारी तैनाती भी हुई थी।

जैसलमेर के युवक के घर की तलाशी

एक अन्य एनआईए की टीम जोधपुर के पीपाड़ गाँव में सुरजीत बिश्नोई के घर में तलाशी के लिए गई। इस व्यक्ति का सम्बन्ध लॉरेंस बिश्नोई से होने के शक में तलाशी ली गई है। पूछताछ के बाद 3 अक्टूबर को NIA के सामने पेश होना नोटिस लेकर पाबंध किया गया।

रेड में सघन पूछताछ भी हुई

छापेमारी के बाद एनआईए ने खालिस्तान-आईएसआई एवं गैंगस्टर नेक्सस पर बहुत सी जानकारी पाई है। पकडे गए गैंगस्टर्स एवं खालिस्तानी आतंकियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि इन गठजोड़ का प्रयोग आतंकी फंडिग, हथियारो को लाने एवं विदेशो से भारत के खिलाफ कामो में हो रहा था। अब NIA विदेशो में बैठे खालिस्तानी आतंक पर प्रहार कर रही है।

यह भी पढ़ें :- जस्टिन ट्रुडो के आरोपों पर श्रीलंका का जवाब, आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह है कनाडा

गैंगस्टर्स का पाकिस्तान कनेक्शन

पंजाब के रास्ते पाकिस्तान भारत में नशे के साथ आतंकवादियों को भी भेजने में लगा है। वो इस बात को लेकर काफी आश्वस्त है कि उसे भारत पर कोई न कोई बड़ी वारदात करनी है। अब उसके इस मंसूबो में गैंगस्टर भी मददगार होने लगे है और पाक इनको हथियारों के लालच में अपने से जोड़ रहा है।

कनाडा के खालिस्तानी आतंकी भी पाकिस्तान की ISI से जुड़े हुए है और अब पाकिस्तान इस्लामिक आतंकियों के बजाए खालिस्तानी आतंकियों से भारत में गड़बड़ करने में लगा है। पाक ड्रोन के माध्यम से देश में नशे की सप्लाई कर रहा है जिसे BSF के जवान मार गिरा रहे है।

Leave a Comment