एंटरटेनमेंट

Bhediya: वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ का नया पोस्टर आउट, शार्ट हेयर और हाथ में टॉर्च के साथ अलग लुक में नजर आई कृति सेनन

हाल ही में वरुण धवन और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म भेड़िया का टीजर रिलीज होते ही वायरल सेंसेशन बन गया था, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं फिल्म का ट्रेलर कल यानी 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

Bhediya Poster Out: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। जब से फिल्म की घोषणा की गई थी तब से दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है, दरअसल हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तुरंत वायरल सेंसेशन बन गया था। ऐसे में अब मेकर्स ने क्रिएचर कॉमेडी की एक और रोमांचक झलक जारी की है। फिल्म के पोस्टर में वरुण धवन काफी खतरनाक रूप में नजर आ रहे हैं वहीं फिल्म में मुख्य अभिनेत्री कृति सेनन ‘भेड़िया’ पोस्टर में शार्ट और स्टाइलिश हेयर डू में नजर आ रही है, जिसमे उनके हाथ में लाइट चमकाती हुई टॉर्च भी है।

इस फिल्म के पोस्टर में वरुण धवन और कृति दोनों ही एक नए लुक में नजर आ रहे हैं, ऐसे में फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है, जो जल्द ही 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।

फिल्म का पोस्टर शेयर कर कृति ने लिखा कैप्शन

अपनी अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर कर कृति सेनन और वरुण धवन दोनों ने ही फिल्म से अभिनेत्री के नए लुक का पोस्टर साझा किया है। फिल्म भेड़िया में कृति सेनन डॉक्टर अनिका का किरदार निभाती नजर आने वाली है, अपने पहले लुक को शेयर करते हुए अभिनेत्री कृति नेकैप्शन में लिखा की ‘मिलिए डॉक्टर अनिका से, भेड़िया की डॉक्टर, इंसानों कृपया अपने रिस्क पर आना, इसके साथ ही यह भी लिखा की फिल्म का ट्रेलर कल यानी 19 अक्टूबर को रिलीज होगा, जिसके बाद इस पोस्टर पर कृति के इस नए लुक को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म के पोस्टर के भव्य दृश्यों ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को भी काफी बढ़ा दिया है।

25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

आपको बता दें जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन ने मिलकर बनाया है और ‘भेड़िया’ फील्म मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है, जिसे अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजन द्वारा निर्मित किया गया है और वरुण धवन, कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी द्वारा अभिनीत, 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में 2डी और 3डी में रीलीज होगी।

BHU PG Admission 2022: बीएचयू पीजी एडमिशन के लिए bhuonline.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें अप्लाई

फिल्म के टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया

फिल्म भेड़िया का टीजर भी बीते दिनों ही आउट हुआ था। फिल्म के टीजर से पता चल रहा था की फिल्म की कहानी काफी हटकर होने वाली है, जो की रोमांच से भरपूर होगी, जिस पर लोगों ने जमकर प्यार भी बरसाया था। आपको बता दें कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी और मिमी की शानदार सफलता के बाद अब वह निर्माता जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन के साथ मिलकर ‘भेड़िया’ के साथ बड़े पर्दे पर रोमांच के लिए पूरी तरह तैयार है। वे फिल्म निर्देशक अमर कौशिक के जियो स्टूडियो और दिनेश विजन के साथ स्त्री और बाला फिल्म के सुपरहिट होने के बाद तीसरा कॉलेबोरेशन है। कृति और वरुण की एक साथ यह दूसरी फिल्म है इससे पहले वह दिलवाले में एक साथ नजर आए थे।

सम्बंधित खबर

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!