आज मुकेश अम्बानी AGM मीटिंग में बड़ी घोषणाएँ करेंगे, शेयर मार्केट के एक्सपर्ट और निवेशकों को काफी उम्मीदे
आज मुकेश अम्बानी रिलांयस AGM में कुछ बड़ी घोषणाएँ करने वाले है। निवेशको एवं विशेषज्ञों को इस दिन का काफी इंतज़ार रहा है।इसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के भविष्य के रोडमैप की जानकारी भी दी जाएगी। कंपनी जियो 5G फ़ोन को ग्राहकों के लिए लाने के बारे में जानकारी दे सकती है।

Reliance AGM : आज के दिन देश की सर्वाधिक मूल्यवान कम्पनी यानि रिलांयन्स लिमिटेड अपनी 46वीं वार्षिक आम बैठक (रिलायंस एजीएम) आयोजित कर रही है। कम्पनी के चेयरमैन मुकेश अम्बानी मीटिंग के दौरान कुछ बड़ी घोषणाएँ करने वाले है। साथ ही वे बीते दिनों सूचीबद्ध हुई नई कम्पनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के भविष्य की योजना को भी सार्वजनिक करेंगे। वे भारत में 5जी सेवाओं को रोलआउट करने के टारगेट से जुड़े बड़े अपडेट दे सकते है।
निवेशकों की निगाहे AGM पर
पिछले कुछ सालों में मुकेश अम्बानी की कम्पनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की AGM का ध्यान तेज़ी से फैलाव करने वाले नये डिवीज़न पर फोकस हुआ है। इस तरह से अनुमान लग रहे है कि इस बार भी रिलायंस के चेयरमेन AGM में कियो फाइनेंसियल सर्विसेज की लिस्टिंग एवं कतर इन्वेस्मेंट ऑथोरिटी से रिलायन्स रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में भागीदारी को खरीदने से जुड़े कुछ घोषणाएँ बतानी है। शेयर बाजार के विशेषज्ञ एवं निवशकों को AGM का बेसब्री से इंतज़ार है।
IPO का बेसब्री से इंतज़ार
निवेशकों को रिलायंस के टेलिकॉम एवं रिटेल व्यापार के IPO का भी बेताबी से इंतज़ार है। पिछले वाले AGM में मुकेश अम्बानी ने जियो एवं रिटेल के IPO के अपडेट को अगले AGM में देने की बात कही थी। जियो प्लेटफॉर्म में GOOGLE, जनरल अटलांटिक, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटी एवं META इत्यादि पर इन्वेस्ट किया है। इस प्रकार से रिलायंस रिटेल वेंचर में कतर इन्वेस्टमेंट ऑथोरिटी, KKR, सिल्वर लेक पार्टनर एवं सऊदी अरब एवं सिंगापुर के सॉवरेन वेल्थ फण्ड्स का इन्वेस्टमेंट हुआ है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिस्टेड हुई
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की बीते हफ्ते ही लिस्टिंग हुई है। AGM में मुकेश अम्बानी आने वाले समय में इसके भविष्य के रोडमैप की जानकारी देंगे। इस कम्पनी ने विश्व की नम्बर 1 एसेट मैनेजमेंट कम्पनी ब्लैकरॉक से जुड़कर ‘म्यूचुअल फण्ड कंपनी’ भी शुरू की है।
घोषणा के अनुसार, शुरुआत में 30 करोड़ डॉलर्स का निवेश रहेगा। एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के उपभोक्ता एवं मर्चेंट लेंडिंग में जाने के अनुमान है। या फिर कंपनी बीमा क्षेत्र में जा सकती है चूँकि वो पहले से ही इसके ब्रोकिंग बिज़नेस से जुडी है और इसके 17 से अधिक बीमा साझीदार भी है।

न्यू एनर्जी
साल 2035 तक कार्बन जीरो के लक्ष्य को पाने के लिए आने वाले 3 वर्षों में न्यू एनर्जी बिज़नेस में 10 अरब डॉलर के इन्वेस्टमेंट की बात कही है। AGM में कंपनी इस विषय में भी अपडेट दे सकती है और उनकी परियोजना को शुरू करने के नए अपडेट एवं होने वाली प्रॉफिट को लेकर भी जानकारी मिल सकती है। विदेश की ब्रोकिंग फर्म Bernstein के अनुसार, रिलायंस इस न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट से साल 2030 तक 10 से 15 अरब डॉलरों का प्रॉफिट ले सकती है।
जियो 5G फ़ोन की घोषणा संभव
अपनी कम्पनी की 46वीं AGM में मुकेश अम्बानी जियों के 5G स्मार्टफोन की भी घोषणा कर सकते है। अम्बानी की ओर से 5G रोलऑउट एवं जियो 5G प्रीपेड सेवा से जुडी बड़ी अलॉउन्समेन्ट हो सकती है। इससे पहले भी रिलायन्स जुलाई महीने में 999 रुपए का स्मार्टफोन ला चुकी है जिसका लक्ष्य 2G फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले लोगो को कम्पनी की 4G सेवा में लाना था। इसी तरह से आज कम्पनी की 5G सेवा घोषणा पर सभी की नजरे होगी।
रिलायंस रिटेल का फैलाव होगा
रिलांयस रिटेल अपने विभिन्न उपभोक्ता खंडो का भी फैलाव करने की सोच रही है। कमपनी ने अपने FMCG ब्राण्ड ‘Independance’ को भी उत्तरी भारत में लॉन्च किया है। भविष्य में कम्पनी की योजना RRVL ई-कॉमर्स में अपनी पोज़िशन अच्छी करेगी। कम्पनी की पूर्ति चेन को पावरफुल करेंगे और ग्राहकों को दिखाने पर भी ध्यान देंगे। इनके बारे में कम्पनी की एक्ज़ीक्युटिव डायरेक्टर ईशा अम्बानी कुछ जरुरी ऐलान कर सकती है।