NEET UG Result 2022: इस हफ्ते होगा जारी नीट रिजल्ट, इस वेबसाइट से होगा डाउनलोड

NEET UG Result 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2022 की डेट एयर टाइम के बारे में उम्मीदवारों को बताया जा चुका है। नीट यूजी 2022 के लिए आधिकारिक Answer-Key को कुछ दोनों पहले ही जारी किया गया था। इस प्रकार से सभी अभ्यर्थियों की नजरे अब परिणाम पर लगी हुई है।

यह परिणाम जल्दी ही जारी हो जायेगा। इस बार की नीट परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया। नीट यूजी की परीक्षा जुलाई में आयोजित हुई थी और अब सभी प्रतिभागियों को परिणाम का इंतज़ार है।

NEET UG Result 2022

NTA के कार्यक्रम को देखे तो NEET- UG 2022 का स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 7 सितम्बर के दिन आ जायेगा। सभी उम्मीदवारों को परिणाम देखने के लिए आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन की आवश्यकता होगी।

नीट यूपी की Answer-Key को 31 अगस्त को रिलीज़ किया गया था। NTA ने आंसर की के साथ ओएमआर शीट को भी अपलोड किया था। इसकी सहायता से अभ्यर्थी अपना संभावित स्कोर की गणना कर सकते है।

फाइनल आंसर-की जारी होने की जानकारी

यदि अभ्यर्थी नीट आंसर की पर आपत्ति करना चाहता है तो उसे प्रत्येक सवाल के लिए 200 रुपए देने होंगे। अभ्यथियों को याद रखना होगा कि यदि अधिकारी चैलेंज को स्वीकारते है तो पैसा रिफंड नहीं होगा। NTA ने सभी चैलेंज का मूल्यांकन करने के बाद फाइनल Answer-Key जारी करने का निश्चय किया है। इसके बाद अभ्यर्थियों के पास परिणाम को लेकर चैलेंज का अवसर नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें :- TANCET 2023 परीक्षा तिथियाँ जारी: 26 फरवरी को होगी MBA परीक्षा, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

नीट यूजी रिजल्ट देखने का तरीका

  • सबसे पहले अभ्यर्थी अपने ब्राउज़र पर नीट की आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/को ओपन कर लें।
  • वेबपोर्टल के होम पेज पर ‘NEET UG 2022 Result’ नाम के लिंक को चुन लें।
  • अगले मेनू में अभ्यर्थी को अपने लॉगिन क्रेडेंशिअल को भर देना है।
  • इसके बाद ‘Submit’ बटन को दबा दें।
  • अभ्यर्थी को अपने स्क्रीन पर रिजल्ट प्राप्त हो जायेगा।
  • अपने रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

नीट का स्कोर रखने वाले अभ्यर्थियों को 91,415 MBBS, 26,949 BDS, 52,720 आयुष और 525 बीवीएससी एन्ड एएच (BVSc & AH) सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही 15 AIMS और 2 जिपमर संस्थानों की 1205 (एम्स एमबीबीएस) एवं 200 जिपमर एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश का अवसर मिलेगा।

नीट 2022 के स्कोर को विभिन्न संस्थानों में बीएससी (नर्सिंग) कोर्स में प्रवेश के लिए भी प्रयोग किया जायेगा। देशभर में नीट 2022 परीक्षा को 202 शहरों में 3858 नीट परीक्षा केंद्रों में 12 सितम्बर 2022 के दिन पेन-पेपर मोड में लिया गया था।

नीट परीक्षा के लिए आवश्यक बिन्दु

NEET UG Result 2022 की तिथि7 सितम्बर 2022
परिणाम डाउनलोड करने की अंतिम तिथिपरिणाम आने से 90 दिनों तक
परिणाम जारी करने वाला निकायराष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)
स्कोरकार्ड पर अंकित विवरणनाम, विषय के अंक, पर्सेंटाइल स्कोर, 15% एआईक्यू सीटों के लिए FIR, कट ऑफ स्कोर
परिणाम की वैद्यता अवधिस्तर 2022-23 हेतु
विदेशी संस्थानों में मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 3 वर्षो तक मान्य
नीट 2022 परिणाम से प्रवेश15 प्रतिशत पैन इंडिया कोटे की सीटों पर
85 प्रतिशत प्रदेश कोटे की सीटों पर
डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों पर
केंद्रीय विश्वविद्यालय सीटों पर
मनेजमेंट/ एमआरआई सीटो पर
सेंट्रल पूल सीटों पर
15 एम्स और 2 जिपमर संस्थान की सीटों पर

Leave a Comment