NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का रिजल्ट आज होगा जारी, इस दिन होगी फाइनल सीटों की घोषणा
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से नीट यूजी 2022 की काउंसलिंग के राउंड-1 का रिजल्ट आज यानी 20 अक्टूबर, 2022 को जारी किया जाएगा, फाइनल सीटों की घोषणा शुक्रवार 21 अक्टूबर, 2022 को की जाएगी।

NEET UG Counselling 2022: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2022 की काउंसलिंग के राउंड-1 का रिजल्ट मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से आज यानी 20 अक्टूबर, 2022 को जारी किया जाएगा। नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे, जिन्होंने 15% अखिल भारतीय कोटे के तहत मेडिकल प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वह रिजल्ट जारी होने के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर राउंड-1 का रिजल्ट देख सकेंगे। पहले दौर में चयनित उम्मीदवारों को 22 से 28 अक्टूबर तक अपने आवंटन संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
जाने इस दिन होगी फाइनल सीटों की घोषणा
नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से आज रिजल्ट जारी किया जा सकता है, जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। छात्रों द्वारा बुधवार यानी 19 अक्टूबर तक नीट यूजी काउंसलिंग के दौरान अपनी चॉइस मुताबिक कॉलेज चुनकर फॉर्म लॉक किया जा चुके हैं, वहीं मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के शेड्यूल के अनुसार, फाइनल सीटों की घोषणा शुक्रवार 21 अक्टूबर, 2022 को की जाएगी।
राउंड-1 काउंसलिंग की आखरी तारीख
आपको बता दें की इस बार मेडिकल कॉलेजों में इजाफा होने से नीट यूजी राउंड-1 काउंसलिंग प्रक्रिया में कुछ दिनों की देरी हुई है, सीटों में इजाफा होने से एमबीबीएस की 242 सीटें बढ़ा दी गई है। अगर किसी भी छात्र को सीट अलॉट होने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। एमसीसी के शेड्यूल के अनुसार, राउंड-1 काउंसलिं के लिए उपस्थिति होने की तारीख 28 अक्टूबर, 2022 है, इसके बाद राउंड- 2 के लिए पंजीकरण 2 नवंबर से शुरू होगा और सीट आवंटन परिणाम 11 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
ITR Deadline: टैक्सपेयर अब 31 अक्टूबर तक भर सकेंगे इनकम टेक्स रिटर्न, नहीं लगेगा कोई जुर्माना
दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे तथा अन्य मेडिकल कॉलेजेस की मेडिकल तथा डेंटल कॉलेजों को जो भी सीटें रिक्त रह जाएगी, उनके लिए एमसीसी तीसरे दौरे की काउंसलिंग यानी की मॉपअप राउंड आयोजित करेगा। बता दें नीट यूजी 2022 की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था, इस परीक्षा में कुल 1872329 विद्यार्थी शामिल हुए थे, वहीं नीट यूज 2022 का रिजल्ट 7 सितंबर को ऑनलाइन जारी किया गया था। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा संचालित नीट यूजी के काउंसलिंग की प्रक्रिया कुल चार राउंड में पूरी होगी।
नीट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऐसे करें चेक
नीट सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
- सबसे पहले एमसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर यूजी नीट काउंसलिंग सेक्शन में जाएँ।
- इसके बाद सीट अलॉटमेंट रिजल्ट पीडीएफ खोलें और अपनी चयन स्थिति चेक करें।
नीट यूजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करेगा, एमसीसी काउंसलिंग नीट 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों, 100 प्रतिशत डीम्ड या केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC, AFMS, AIIMS, JIPMER सीटों के लिए एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।