NEET UG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, mcc.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए एमसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर आज यानी 28 नवंबर, 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, उम्मीदवार 2 दिसंबर, 2022 तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के नीट यूजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए आज यानी 28 नवंबर, 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गए है। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब काउंसलिंग कमेटी की ऑफिसियल वेबसाइट एमसीसी पर जाकर शेडूल चेक कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें मॉप-अप राउंड के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक रजिस्ट्रेशन 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक दोपहर 3 बजे तक चलेगा, वहीं चॉइस फिलिंग की सुविधा 29 नवंबर से 2 दिसंबर, 2022 तक रात 11:55 पूरी की जा सकेगी।
मॉप-अप राउंड के लिए 2022 रजिस्ट्रेशन शुरू
नीट यूजी काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन एमसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं, बता दें एमसीसी नीट यूजी मॉप-अप राउंड के लिए काउंसलिंग करवाता है, जिससे उम्मीदवारों को आल इंडिया कोटा, डीम्ड एंड सेंट्रल यूनिवर्सिटीज सीट AIIMS, JIPMER में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं। मॉप-अप राउंड के लिए उम्मीदवार 2 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और चॉइस फाइलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। 3 दिसंबर से 4 दिसंबर, 2022 तक यूनिवर्सिटीज उम्मीदवारों का वैरिफिकेशन करेंगे। सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक शुरू होगी वहीं 7 दिसंबर, 2022 को एमसीसी नीट यूजी मॉप-अप राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट जारी करेगा।
Yoga Tips: हाई ब्लड प्रेशर वाले भूलकर भी न करें ये योगासन, वरना बढ़ सकती है स्वास्थ्य परेशानियां
NEET UG Counselling 2022 रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको नीट यूजी 2022 काउंसलिंग सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नीट मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिंक पर क्लिक करें।
- अब पंजीकरण फॉर्म में विवरण दर्ज करें।
- अब आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करें।
- इसके बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कर दें।
- अब फाइनल सबमिट के लिंक पर क्लिक करके फॉर्म जमा कर दें।
- इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
नीट यूजी मॉप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार कल से च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, यह प्रक्रिया उन्हें 2 दिसंबर तक या उससे पहले पूरी करनी होगी। नीट यूजी मॉप-अप राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट एमसीसी 7 दिसंबर को जारी करेगा, जिसे राउंड-2 के लिए खुद को रजिस्टर्ड करने वाले उम्मीदवार अपने रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएगी उन्हें 8 से 12 दिसंबर के बीच आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।