एजुकेशनन्यूज़

NCERT NTSE: विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, देखें कैसे भरें फॉर्म, पात्रता आदि

एनटीएसई :- यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, जो 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। वर्तमान समय में परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए है, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है।

NCERT NTSE :- एनटीएसई राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एनसीआरटी ) के द्वारा आयोजित किया जाता है।

यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, तथा यह परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से 10वीं कक्षा के छात्रों की प्रतिभा को और निखारा जाता है।

परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को छात्रवृति भी दी जाती है, जिससे उन्हें अपनी आगे की शिक्षा को पूरा करने में सहायता मिल सकें। यह परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है।

चरण 1 – यह परीक्षा राज्य स्तर पर होती है, सभी राज्यों के छात्र इसमें भाग लेते है।
चरण 2 – यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है, इस परीक्षा में जो छात्र पहले चरण में पास होते है। वो बैठते है।

NCERT NTSE: विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा

विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा क 1963 में छात्रों की प्रतिभा देखने और उनको छात्रवृति के रूप में आर्थिक सहायता करने के लिए शुरू किया गया था।

छात्रवृति परीक्षा में छात्रों का परीक्षण MAT और SAT दो चरणों में होता है, परीक्षा में साइंस एप्टीटुड, वैज्ञानिक विवरण, समाजिक विज्ञान, गणित और निबंध आदि शामिल होते है।

यह भी देखें >>Sant Ravidas Shiksha Sahayata Yojana: कक्षा 1 से हायर एजुकेशन के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता, ऐसे करें आवेदन

NCERT NTSE परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

राष्ट्रीय विज्ञान प्रतिभा परीक्षा खोज में आवेदन शुरू हो गए है, सभी होनहार और मेधावी छात्र 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है। परीक्षा में प्राइवेट और सरकारी दोनों विद्यालय के छात्र आवेदन कर सकते है।

NTSE मेन्टल एबिलिटी टेस्ट ( MAT ) के लिए पाठ्यक्रम

वर्गीकरण कोडिंग और डिकोडिंग
दूरी के रिश्ते खून के रिश्ते
वर्णमाला और संख्या परीक्षा रैंकिंग और व्यवस्थाएं
वेन डायग्राम गणितीय संक्रियाएं
कैलेंडर, समय और घडी गुम पात्र
एम्बेडेड आकड़े कागज काटना और मोड़ना
घन, पासा, पानी और दर्पण छवियां शब्द की समस्याएं

NCERT NTSE: भाषा परीक्षण के लिए पाठ्यक्रम

एंटोनिम्स और पर्यायवाची अंतराल भरना
वाक्य पूरा करना निबंध
उलझे हुए शब्दों की पुनर्व्यवस्था अनुछेद समापन

NTSE परीक्षा पैटर्न

प्रश्न पत्र प्रश्नों की कुल संख्या टोटल मार्क्स विषय अवधि
पेपर – 1 MAT ( मानसिक योग्यता परीक्षा )100 प्रश्न 100 रूचि विषय परीक्षा 120 मिनट
पेपर – 2 SAT ( शैक्षिक योग्यता परीक्षण ) 100 प्रश्न ( विज्ञान – 40, समाजिक विज्ञान – 40, गणित – 20 )100 विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान120 मिनट

NCERT NTSE पात्रता मापदंड

चरण – 1 पात्रता

  • छात्र 18 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए।
  • पिछली कक्षा में कम से कम 60% से अधिक अंक से छात्र पास होना चाहिए।
  • जो छात्र 10 वीं कक्षा में है, वो आवेदन कर सकते है।
  • छात्र किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहा हो।
  • छात्रों को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।

चरण – 2 पात्रता

  • छात्रों के बोर्ड परीक्षा में 80% अंक आने चाहिए, सिर्फ वही छात्र दूसरे चरण के पात्र माने जाएंगे।
  • हर वर्ष देश के लगभग 4000 हज़ार छात्र दूसरे चरण में भाग लेते है, और उनमे से कुछ न्यूनतम छात्र ही चरण 2 को उत्तीर्ण कर पाते है।

भारतीय छात्रों के लिए एनटीएसई आरक्षण निति

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को एनटीएसई परीक्षा के पेपर में 40% अंक प्राप्त करने होते है, और आरक्षित श्रेणी के लोगों को 32% अंक प्राप्त करने होंगे।

NTSE जातिवाद आरक्षण इस प्रकार है।

श्रेणी प्रतिशत आरक्षण
एससी ( अनुसूचित जाति )15%
एसटी ( अनुसूचित जनजाति )7.5%
शारीरिक रूप से विकलांग 3%

आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट फोटो
  • कक्षा 9 की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो )

NCERT NTSE : आवेदन प्रक्रिया

  • छात्रों को एनटीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, और वहां से एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना है।
  • आप चाहो तो अपने राज्य के निजी सम्बन्धित विभाग से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हो।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
  • और फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेज की फोटो अटैच करें।
  • इसके बाद फॉर्म को सम्बन्धित विभाग में जमा करवा दें।
  • इस प्रकार से छात्र एनटीएसई परीक्षा में आवेदन कर सकते है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते