राष्ट्रीय साधन-सह-मेघा छात्रवृति योजना के आवेदन शुरू: नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऐसे करना होगा आवेदन
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय साधन-सह-मेघा छात्रवृति योजना (NMMSS) के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत कर दी है। सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए अपने स्कूल से संपर्क कर सकते है। छात्र को कक्षा - 9 से 12 तक 12 हजार रुपए वार्षिक की छात्रवृति मिलेगी।

भारत सरकार ने वित्तीय रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से सम्बंधित प्रतिभाशाली छात्रों के लिए राष्ट्रीय साधन-सह-मेघा छात्रवृति योजना को शुरू किया है। इस छात्रवृति योजना में चयनित छात्रों को हर महीनें छात्रवृति की राशि दी जाएगी। इस छात्रवृति को कक्षा 12 तक की पढ़ाई के दौरान दिया जाता है। इस योजना को माद्यमिक स्तर पर छात्रों के पढ़ाई छोड़ने की घटना को रोकने के लिए शुरू किया गया है।
इस योजना में छात्रों को प्रत्येक वर्ष 1 लाख तक नयी स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। योजना को कक्षा-10 एवं 12 तक जारी रखा जाता है और इसका रिनुवल भी होता है। चयन परीक्षा को पास करने पर छात्र को कक्षा – 9 से 12 तक 12 हजार रुपए वार्षिक की छात्रवृति मिलेगी।
यह भी पढ़ें :- PIB Fact Check: क्या केंद्र सरकार छात्रों को दे रही है फ्री में लैपटॉप? जाने पूरी सच्चाई
राष्ट्रीय साधन-सह-मेघा छात्रवृति योजना में पात्रता मापदण्ड
- आवेदक छात्र के माता-पिता की सभी स्त्रोतों से सलाना इनकम 3,50,000 रुपए से कम होनी चाहिए।
- उम्मीदवार छात्र के चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कक्षा-7 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक अथवा इसी के समान ग्रेड होने चाहिए।
- इस प्रतिशत में अनुसूचित जाति (SC) के उम्मीदवारों को 5 प्रतिशत की रिहायत रहेगी।
- उम्मीदवार विद्यार्थी को स्कॉलरशिप लेने के लिए किसी सरकारी स्कूल, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल अथवा स्थानीय निकाय स्कूल में रेगुलर अध्ययन करना होगा।
- इस छात्रवृति योजना में NVS, KVS एवं आवासीय स्कूलों के विद्यार्थी आवेदक नहीं कर सकते है।
- योजना में प्रदेश सरकार के मापदंडों के अनुसार सम्बंधित वर्ग को आरक्षण भी दिया जाएगा।
- सभी उम्मीदवार छात्रों को छात्रवृति पाने के लिए एक चयन परीक्षा देनी होगी।
- इस चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही उनको छात्रवृति का लाभार्थी बनाया जायेगा।
सत्यापन इस प्रकार से करें
उम्मीदवार का सत्यापन 2 स्तरों पर होगा। पहला L1, संस्थान के नोडल ऑफिसर (INO) के स्तर पर और दूसरा L2 जिला नोडल अधिकारी (DNO) के स्तर पर। ध्यान रखें INO स्तर (L1) की सत्यापन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है और DNO (L2) के स्तर पर सत्यापन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2022 है।
छात्रवृति योजना की आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले NSP के वेबपोर्टल https://scholarships.gov.in/ को ओपन कर लें।
- होमपेज पर “New Registration” विकल्प को चुने।
- नए पेज पर निर्देशों को पढ़ें।
- अब “जारी रखें” विकल्प को चुने और नए पेज में अपनी साड़ी जानकारी दर्ज़ करें।
- इसके बाद कॅप्टचा कोड को भरकर “रजिस्ट्रर” विकल्प को दबा दें।
छात्रों की चयन प्रक्रिया
- हर राज्य अथवा संघ अपने क्षेत्र में राष्ट्रीय साधन-सह-योग्यता छात्रवृति देने हेतु एक चयन परीक्षा को आयोजित करता है।
- चयन परीक्षा को कक्षा 8वीं के स्तर के आधार पर लिया जाता है।
- परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार को NMMSS परीक्षा के अनुसार मानसिक योग्यता टेस्ट (MAT) एवं शैक्षिक अभिरुचि टेस्ट (SAT) को देना होगा।
- इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवार छात्र को 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य होंगे।
- लेकिन अनुसूचित जाति/ जनजाति के उम्मीदवारों को चयन परीक्षा में 32 प्रतिशत न्यूनतम अंक लाने अनिवार्य होंगे।
परीक्षा की जानकारी लें
- छात्रवृति की चयन परीक्षा को 2 पालियों में आयोजित करवाया जायेगा। पहली पाली में 90 मिनट का मानसिक क्षमता की परीक्षा होगी। और दूसरी पाली में 90 मिनट की शैक्षिक क्षमता परीक्षा होगी। इन दोनों ही परीक्षा को 90-90 अंकों में लिया जायेगा। इसके प्रश्न-पत्र में 90-90 नंबर के प्रश्न शामिल होंगे।
- मानसिक क्षमता परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, सामाजिक विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भूगोल, इंग्लिश, गणित के प्रश्न मिलेंगे।
छात्रों को बैंक खाते में पैसे मिलेंगे
राष्ट्रीय साधन-सह-मेघा छात्रवृति योजना (NMMSS) को NSP (राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल) के साथ एकीकृत मंच पर जोड़ा गया है। इस स्कॉलरशिप की लाभ राशि को सीधे हस्तांतरण (DBT) मोड से पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) के द्वारा छात्रों के बैंक अकाउंट में पहुँचाया जाता है। ये पूर्णतया केंद्र प्रायोजित स्कॉलरशिप स्कीम है।
यह खबरे भी पढ़े : –
- शादी से पहले इन 5 सितारों से था आलिया भट्ट का रिश्ता
- बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लेती है हैंगओवर दूर करने की दवा
- विद्या बालन से पहले ये दो अभिनेत्रियां करने वाली थी मंजूलिका का किरदार
- Actress Married with Billionaire: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने लिए करोड़पतियों संग फेरे, एक तो बनीं अंबानी परिवार की बहू
- Luxury cars showing the stardom of the stars: सितारों का स्टारडम दर्शाती लग्जरी कारें