NHM MP Recruitment 2022: मध्यप्रदेश में हेल्थ डिपार्टमेंट में 1200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का आज आखरी दिन, जल्द करें आवेदन
एनएचएम एमपी एएनएम भर्ती 2022 के लिए आज आवेदन की आखरी तारीख है, इस भर्ती के तहत कुल 1200 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, जिसमे आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sams.co.in पर आवेदन की प्रक्रिया को जल्द पूरा कर लें।

NHM MP ANM Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), मध्यप्रदेश की और से ANM (एक्जिलेरी नर्स एंड मिडवाइफ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एनएचएम एमपी एएनएम भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर, 2022 से शुरू हो गई है, जिसमे आज यानी 12 दिसंबर, 2022 को आवेदन का आखरी दिन है, इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sams.co.in पर जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
एनएचएम एमपी एएनएम भर्ती 2022
एनएचएम एमपी एएनएम भर्ती 2022 के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक आज आवेदन का आखरी दिन हैं। जिसमे आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आज आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें, क्योंकि इसके बाद किसी भी तरह से आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एएनएम के कुल 1200 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, जिसमे अनारक्षित वर्ग के 324 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 120 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 240 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 192 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के 324 पद है।
NHM MP भर्ती 2022 योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान के साथ कक्षा 12 वीं पास होने चाहिए, साथ ही एमपी नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल का वैलिड रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
आयु सीमा – उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 43 साल निर्धारित की गई है, हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी।
एनएचएम एमपी एएनएम भर्ती 2022 ऐसे करें आवेदन
एमपी एएनएम भर्ती 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट sams.co.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर Recruitment of Approx पर क्लिक करें।
- अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के तहत 1200 संविदा एएनएम भर्ती लागू करें और फिर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
- अब आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
सैलरी विवरण
आपको बता दें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती संविदा पर होगी, जिसकी अवधि 31 मार्च 2023 तक रहेगी, इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को 12,000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।