MP Cooperative Bank Recruitment 2022: क्लर्क के 2254 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आज से आवेदन शुरू
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर, संविदा और सोसाइटी मैनेजर के कुल 2254 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, भर्ती के लिए उम्मीदवार 25 दिसंबर, 2022 तक ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन जमा कर सकेंगे।

MP Cooperative Bank Recruitment 2022: मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से राज्य के 35 जिला सहकारी बैंक में क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर, संविदा और सोसाइटी मैनेजर के कुल 2254 पदों को भरा जाएगा। एमपी राज्य सहकारी बैंक क्लर्क भर्ती के लिए 24 नवंबर को जारी की गई थी, जिसके मुताबिक आज यानी 26 नवंबर, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर हो गई हैं, जिसमे भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.apexbank.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से उम्मीदवारो का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
एमपी क्लर्क भर्ती 2022
मध्य प्रदेश में बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एमपी राज्य सहकारी बैंक ने कंप्यूटर/क्लर्क ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । इस भर्ती के तहत एमपी के सहकारी बैंक में कुल 2254 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी, जिसमे सोसाइटी मैनेजर के लिए 1358 वैकेंसी और क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर/संविदा के लिए 896 वैकेंसी है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, जिसमे उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि यानी 25 दिसंबर, 2022 तक आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 7 दिन पहले जारी किए जाएँगे, हालांकि अभी परीक्षा तारीख घोषित नहीं की गई हैं जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा।
एमपी क्लर्क भर्ती योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता – इन पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ एक वर्षीया कंप्यूटर डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, इसके अलावा शैक्षिक योग्यता की पूरी जानकारी उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है।
चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में आए नंबरों और उम्मीदवारों द्वारा बताए गए बैंकों के लिए वरीयता के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, वहीं यह पेपर 200 नंबर का होगा।
HCL Recruitment 2022: एचसीएल में ट्रेड अप्रेंटिस के 290 पदों पर निकली नौकरी, बिना परीक्षा होगा चयन
MP Cooperative Bank Recruitment 2022 ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले उम्मीदवार एपेक्स बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट www.apexbank.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज आपको “Click Here to Apply” के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Click here for New Registration” पर क्लिक करें।
- अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर दें और फोटो, साइन, उलटे हाथ के अंगूठे का निशान और हैंड रिटर्न डिक्लेरेशन भरें।
- अब पूरे रजिस्ट्रेशन से पहले पूरे एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू और वेरिफिकेशन करने के लिए प्रीव्यू टैब पर क्लिक करें।
- अब पेमेंट टैब पर क्लिक करें और पेमेंट के लिए प्रोसीड करें।
- पेमेंट पूरा होने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस तरह आपकी बैंक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आवेदन फीस
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा, आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 500 रूपये, वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।