मध्य प्रदेश चुनाव में कॉंग्रेस आज अपने घोषणा पत्र जारी करेगी, पार्टी ने सभी वर्गों को खुश करने की बात कही

आज एमपी विधानसभा इलेक्शन का बड़ा दिन हो सकता है चूँकि खबरों है कि आज कॉंग्रेस की तरफ से चुनाव का घोषणा-पत्र जारी हो सकता है। बीते दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) सहित पूरी कॉंग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी करने की प्रतिबद्धता जता रही है। अगले माह में एमपी के असेंबली इलेक्शन होंगे।

खबरे है कि आज कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव को लेकर अपना ‘वचन-पत्र’ घोषित कर देगी। कल कॉंग्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं AICC महासचिव रणदीप सुरजेवाला पारी घोषणा-पत्र घोषित कर देंगे। इसमें प्रदेश की जाति आधारित जनगणना मुख्य चुनावी वादा रहने के अनुमान है।

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी एवं प्रियंका गाँधी (Priyanka Gandhi Vadra) भी सरकार बनने पर बहुत सी ‘गारण्टी’ देने के बयान दे चुके है। सरकारी कर्मचारी को पुरानी पेंशन स्कीम देना, 100 यूनिट बिजली निःशुल्क, 1,500 रुपए महिला पेंशन, किसान खेती लोन माफ़ी एवं LPG पर 500 रुपए देना आदि है।

ऐसा रहेगा कॉंग्रेस का वचन-पत्र

खबर के अनुसार कॉंग्रेस का ये वचन-पत्र होगा जिसके 7 दूसरे भाग भी होंगे। इस वचन पत्र में पार्टी की सभी घोषणाएँ विस्तृत रूप से उल्लखित होगी।

प्रियंका गाँधी के चुनावी वादे

बीते सप्ताह के शुरू में प्रियंका गाँधी ने एक चुनावी रैली भी की थी जिसमे वे छात्रों को स्कॉलरशिप देने का वादा कर रही थी। इस योजना के तहत उनको हर महीने 500 रुपए, कक्षा 9 एवं 10 को 1,000 रुपए और कक्षा 11 एवं 12 को 1,500 रुपए छात्रवृति हर महीने मिलेगी।

प्रियंका गाँधी ने ‘पढ़ो और पढ़ाओ स्कीम’ के अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्रों को फ्री एजुकेशन की बात कही है। एमपी विधानसभा चुनाव के तहत 230 सीटों पर अगले महीने की 17 तारीख को वोटिंग होनी है।

कॉंग्रेस ने आरक्षण सहित वादे दोहराए

इस बार के इलेक्शन में कॉंग्रेस की नैया जाति के सहारे पार लग सकती है और इसी को लेकर कॉंग्रेस आरक्षण के वादे भी कर रही है। कॉंग्रेस नेता के अनुसार सरकार बनने पर OBC वर्ग को 27 फ़ीसदी, आदिवासी समुदाय को 50 फ़ीसदी आरक्षण का लाभ देंगे।

साथ ही जल्दी से जाति जनगणना भी होगी, 6वीं अनुसूची लाएंगे, एससी-एसटी के रुके हुए पदों पर भर्ती होगी। पीएम आवास सिटी एवं गाँव को सामान धनराशि देंगे।

पहली लिस्ट में जाति प्रतिशत रखा

हाल ही में कॉंग्रेस ने अपने 144 उम्मीदवारो की लिस्ट भी एमपी चुनाव को लेकर जारी की थी। इस लिस्ट में 27 फ़ीसदी टिकट OBC समुदाय के प्रत्याशियों को मिला है। ये काम पार्टी के भविष्य की रणनीति को साफ़ कर देता है और इस बार 15 पुराने नेताओ को भी रखकर अनुभव को वरीयता दी गई है।

अभी प्रथम उम्मीदवार सूची में 39 OBC उम्मीदवार शामिल है और दूसरी लिस्ट आने पर उनकी संख्या में इजाफा होगा। पार्टी में 47 सीटों को एसटी वर्ग के लिए रखा गया है जिनमे से 30 लोगो के नाम घोषित हो चुके है। विन्ध क्षेत्र से भी काफी लोगो के नाम आने बाकी है।

नारायण त्रिपाठी कॉंग्रेस में गए

पहले बीजेपी में रहने वाले नारायण त्रिपाठी भी पार्टी एवं विधानसभा से अपना त्यागपत्र दे चुके है। इसके बाद अनुमान है कि वे (Narayan Tripathi) कॉंग्रेस मेंजाकर इलेक्शन लड़ सकते है। किन्तु सूत्रों के अनुसार अभी तक कॉंग्रेस ने उनको उम्मीदवार लिस्ट में शामिल नहीं किया है।

mp-congress-manifesto
mp-congress-manifesto

यह भी पढ़ें :- अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल का दौरा करेंगे, अमरीका बिना शर्त के सैन्य प्रणाली मदद देना जारी रखेगा

बीजेपी चुनावी अभियान शुरू करेगी

बीजेपी ने भी एमपी इलेक्शन को लेकर अपना चुनाव अभियान शुरू करने की बात है दी है। बीजेपी की तरफ से इसको ‘बूथ विजय अभियान’ नाम दिया गया है। इस मिशन के तहत पार्टी के कार्यकर्त्ता अपने बूथ से आम नागरिको से बातचीत करेगी। आज बीजेपी भी अपनी पाँचवी लिस्ट जारी कर देगी और अनुमान है कि इस लिस्ट में कुछ चौकाने वाले नाम होंगे।

Leave a Comment