कॉंग्रेस की तरफ से इस विधानसभा इलेक्शन के लिए घोषणा-पत्र जारी हो गया है जिसे वे ‘वचन-पत्र’ का नाम दे रहे है। यह घोषणा-पत्र कॉंग्रेस के आने वाले समय को तय करने वाला सिद्ध होगा। इसी वजह से कॉंग्रेस ने भी इसको काफी चिंतन के बाद तैयार किया है। अब कॉंग्रेस का ध्यान किन मुद्दों एवं वर्गो पर होगा यह जानने योग्य बात है।
एमपी इलेक्शन (MP Assembly elections) के पहले कॉंग्रेस का लम्बा चौड़ा वचन-पत्र सामने आया है। मंगलवार के दिन दो पूर्व सीएम कमलनाथ एवं दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की उपस्थिति में यह वचन-पत्र जारी हुआ। इस वचन-पत्र में यूथ, वृद्ध, बच्चे एवं महिला वर्गो को जगह मिली है। साथ ही जाति, क्लास एवं धर्म को भी रखा गया है।
यूथ
काँग्रेसी वचन-पत्र में युवावर्ग के लिए रोज़गार के अवसर लाने की पॉलिसी, रोज़गार मेला, कैम्पस प्लेसमेंट और इंटरनेशनल कंपनियों को राज्य में नौकरी देने के वादे दिख रहे है। साथ ही राज्य की सरकारी पोस्टो पर भी भर्ती होगी एवं एमपी भर्ती आयोग को भी गठित करेंगे।
2 लाख से ज्यादा पदों पोस्टो पर भर्ती का सालाना कैलेंडर भी घोषित होगा। साथ ही प्रतियोगी टेस्ट में कोई शुल्क नहीं रहेगा। इन टेस्टो में अयोग्य उम्मीदवारो की भर्ती, पेपर लीक, भाई-भतीजावाद एवं धांधली पर भी जाँच करवाने के वादे किये है।
महिला वर्ग
महिलाओ वोटर्स को साधने के लिए कॉंग्रेस नारी सम्मान स्कीम के अंतर्गत प्रति माह 1,500 रुपए दे रही है। साथ ही LPG का मूल्य 500 रुपए रहेगा, बेटी के विवाह की स्कीम के अंतर्गत 1 लाख रुपए की मदद भी दी जाएगी। ऐसे ही विधवा विवाह को प्रोत्साहन देने वाली योजना के अंतर्गत 51,000 की मदद राशि भी मिलेगी।
वृद्ध महिलाओं को को पेंशन स्कीम के अंतर्गत 1,200 रुपए की धनराशि भी मिलेगी। कॉंग्रेस बिटिया रानी स्कीम का लाभ भी देगी और महिला सेफ्टी के साथ कॉलेज तक की पढ़ाई निःशुल्क करेगी। वचन-पत्र में बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बेटियों को 2 लाख की मदद राशि के वादे है। उच्च शिक्षा में भी लड़कियों को 10% आरक्षण मिलेगा।
किसान वर्ग
किसान वर्ग सभी दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और कॉंग्रेस ने अपने वचन-पत्र में किसानो पर काफी ध्यान दिया है। उनको 2 लाख रुपए का लोन एवं सिचाई के पम्प के पुराने बिलो की माफ़ी भी मिलेगी। पार्टी किसान को मेरा तालाब, मेरा खेत, मेरा कुँआ स्कीम के साथ ही किसान सरोवर स्कीम का लाभ देने वाली है।
फसलों के बीमे हेतु प्रदेश में ही बीमा कंपनी बनेगी, नई खेती उद्योग पॉलिसी एवं 2 रुपए/ किलो के रेट से गोबर खरीदने की बात कहीहै .सभी खेती से जुड़े श्रमिक को स्वास्थ्य एवं एक्सीडेंट का बीमा मिलेगा। पिछले बार के चुनाव में कॉंग्रेस की जीत में किसान कर्जमाफी का ही फायदा था।
जाति और वर्ग
कॉंग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में जाति और वर्गों को भी जगह दी है। जाति के लाभ के लिए जाति की जनगणना होगी, क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ेगी। खासकर ओबीसी वर्ग के आरक्षण को संविधान 9 में जोड़ा जाने का प्रपोजल भेजा जायेगा। खाली रहे बैकलॉग की पोस्ट भी भरी जाएगी, समान अवसर कमिशन भी बनेगा।
प्रदेश के निर्धन एवं मध्यम वर्ग के लिए भी 8 चुनावी वादे है। इन दोनों वर्गो की परेशानियों के समाधान हेतु 3 लोगो का आयोग गठित करेगी। युवा आवास बनाने के साथ ही पहले आवास की खरीद पर रजिस्ट्री शुल्क में छूट मिलेगी, निर्धन लोगो को राशन की किट भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें :- गाजा पट्टी के हॉस्पिटल में बम अटैक से सैकड़ो लोगो की जाने गई, पीएम नेतन्याहू ने आतंकी घटना बताई
आस्था और धर्म
काँग्रेस के घोषणा पत्र में धर्म को लेकर भी 18 वादे हुए है। इसके तहत श्रीराम का वन गमन पथ शीघ्र बनेगा, श्रीलंका में माँ सीता मंदिर बनेगा, चित्रकूट में निषादराज की मूर्ति लगेगी। साथ ही अस्थि विसर्जन एवं अंत्येष्टि के लिए भी 10,000 रुपए की मदद मिलेगी, पुजारी सम्मान निधि से पुजारी वर्ग को लाभ देंगे, महंतो एवं पुजारियों को बीमा मिलेगा।
रीवा में कबीरदास, मुरैना में संत रविदास पीठ बनवाया जायेगा। अम्बेडकर वादियों के लिए अम्बेडकर के जन्म स्थान पर राष्ट्रीय स्मारक बनाएंगे। इस प्रकार से धर्म को भी कॉंग्रेस विशेष स्थान दे रही है।