MotoGP Bharat: भारत देश में पहली बार दुनिया की सबसे मशहूर बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन होने वाला है। भारत देश के लिए यह सबसे अच्छा मौका है, अपने हुनर को पूरी दुनिया के सामने दिखाने का।
बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप मोटोजीपी (MotoGP) का आयोजन उत्तरप्रदेश के ग्रेडर नोएडा(motogp noida) में स्थित बुद्ध रेसिंग इंटरनेशनल सर्किट (Buddh International Circuit) में होने वाला है। यह आयोजन 22 सितम्बर से लेकर 24 सितम्बर तक चलेगा।
इसे भी जानें :फुटबॉल के नियम: फुटबॉल का मैदान कितना बड़ा होता है , क्या गोल पोस्ट में जाल लगाना जरूरी है, जानें
motogp bharat 2023
कार और बाइक की रेस देखने वालों के लिए 22 सितम्बर 2023 से नोएडा शहर में रेसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। रेस लवर्स घर बैठे या ऑनलाइन टिकट बुक करके अपने सामने रेस को ENJOY कर सकते है।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग (MotoGP Online Ticket Booking)
car race, bike racing को देखने के लिए लोगों के मन के काफी उत्सुकता है। जिसे देखने के लिए हर दिन हजारों टिकट बुक किए जा रहे है। शो के टिकट बुक करने के लिए bookmyshow की ऑफिसियल वेबसाइट पर टिकट बुक कर सकते है। कुछ ही दिनों बाद ये आयोजन होने वाला है, इसलिए जल्दी बुक कर लीजिए। सभी टिकटों की कीमत इस प्रकार तय की गई है।
- 800 रूपये में नॉर्मल टिकट
- 2,500 रुपये में टर्न 1 से देख सकेंगे रेस
- 6,000 रुपये में 1.06 किलोमीटर वाला ट्रैक दिखेगा
- 15,000 रुपये में फैन जोन एरिया टिकट की कीमत
- 20,000 रुपये से 30,000 रुपये में ग्रैंडस्टैंड टिकट
- 40,000 रुपये में प्लैटिनम कॉर्पोरेट बॉक्स टिकट और फ्री फूड
- 1,80,000 रुपये में एसी VIP विलेज लाउंज और ड्रिंक्स
Brace yourself for a blast of speed! Witness the intoxicating thrill of the planet's best riders fiercely dueling it out on the world-renowned Buddh Circuit, Buy your passes now exclusively on @bookmyshow. pic.twitter.com/ZXjWvBVsQx
— Buddh International Circuit (@BuddhIntCircuit) September 11, 2023
घर पर motogp bharat ऐसे देखें
सभी देशवासियों के लिए बाइक रेसिंग प्रोग्राम देखने के लिए घर बैठे ऑनलाइन live देखने की सुविधा उपलब्ध की गई है स्पोर्ट्स 18 पर पूरी Race का प्रसारण किया जाएगा। इसके JioCinema ओटीटी यूजर्स के लिए लाइव सुविधा करवाई गई है।
कैसा होगा रेसिंग ट्रैक
BIC रेसिंग ट्रैक दुनिया भर में जानी -मानी बेहतरीन ट्रक में से एक है। रेस को मनोरंजक बंनाने के लिए ट्रैक को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहला हिस्सा ढलान वाला है जो रेसर्स को अच्छी स्पीड लेने से आसानी होगी, और दूसरा हिस्सा चढ़ाई वाला है। यह रेसर्स को अपनी स्पीड नियंत्रित करने के लिए बनाया गया है।