अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिंग मूवी मिशन रानीगंज थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म भी एक रियल स्टोरी पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई (Tinu Suresh Desai) ने किया है और अक्षय कुमार लीड रोल निभा रहे है। इससे पहले अक्षय की ओएमजी 2 भी काफी अच्छा कलेक्शन कर चुकी है।
ओएमजी 2 के रिलीज़ होने के 2 महीने बाद ही अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज सिनेमाघरों में आ रही है। इस मूवी में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी दिखने वाली है। यह मूवी एक सच्ची कहानी पर आधारित है जिसमे कोल इंडिया के मुख्य खनन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने साल 1898 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज में आई बाढ़ से फँसे 65 कोयला श्रमिकों को बचाया था।
अक्षय ने जसवंत का रोल निभाया
इस घटना में सभी तरीके नाकाम होने के बाद गिल ने जुगाड़ करके एक-एक करके सभी श्रमिको की जान बचाई थी। यह मूवी एक रात की स्टोरी है जिसमे जसवंत सिंह अपने अफसरों के साथ इस रेस्क्यू मिशन को करते है। दरअसल 80 के दशक में एक कोयला खान में ब्लास्ट की वजह से काफी सारा पानी आ गया।
इस बाढ़ जैसे हालातो में बहुत से कोयला श्रमिक तो खान से बाहर निकल गए किन्तु 65 श्रमिक अंदर ही फसे रह गए। ऐसे में एक खास प्रकार के केप्सूल को बनाकर जसवंत सिंह (Akshay Kumar) इन लोगो को बाहर निकलते है। इसी घटना को थोड़े से रचनात्मक तरीके से मूवी की तरह से दिखाया गया है।
पहले भाग में हीरो केंद्र बिंदु
जसवंत के किरदार में अक्षय किमार बराबर फिर बैठे है और निर्देशक टीनू देसाई ने भी पटकथा को इस बखूबी अंदाज़ से तियरा किया है कि दर्शक मूवी से अच्छे से जुड़े रहते है। कभी कभी फिल्म में स्टोरी से अधिक फोकस हीरो पर होने लगता है। फिल्म में अक्षय को स्क्रीन पर अधिकतम मौको पर संघर्ष एवं साहसिक कामो में ही दिखाया गया है। ऐसे में श्रमिक थोड़ा पीछे छूट जाते है।
मूवी के दूसरे भाग में स्टोरी पर फोकस
इस मूवी के पहले भाग में स्टोरी को सेट करने का समय लिया गया है। बहुत मौको पर तकनिकी बातो एवं मशीनरी को एकदम से समझ पाना थोड़ा कठिन होने लगता है। पहले भाग के अंत में स्टोरी थोड़ा गति जरूर पकड़ने लगती है किन्तु दूसरे भाग में स्टोरी अच्छे से रची गई है। दर्शक कहानी के तनाव, भय एवं फँसे श्रमिकों की मुश्किलों को अच्छे से अनुभव करने लगते है।
सभी एक्टर अच्छे दिखे
अक्षय ने काफी तनाव के माहौल में भी अपने चुटकुलों से हँसी कायम रखी है। वे बचाव अफसर की तरह से कार्य करते हुए अपनी नफ्ज को काफी शान्त बनाकर रखते है। अक्षय पूरी मूवी में जसवंत सिंह के किरदार में अच्छे से ढल जाते है और परिणीति उनकी पत्नी के किरदार में है। वो भी काफी मौको पर उनके साथ शक्ति के साथ खड़ी दिखती है।
इन दोनों के अलावा फिल्म में दिब्येंदु भट्टाचार्य भ्रष्ट अफसर की भूमिका में हैं। कुमुद मिश्रा ने महाबीर कोलियरी प्रमुख आर.जे. का रोल किया है। इसके साथ ही पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण वडोला और जमील खान ने भी अपने किरदार काफी अच्छे से किये है।

यह भी पढ़ें :- urfi javed : कौन है उर्फी जावेद, क्यों उसके फैशन की होती है ट्रोलिंग, जानें उर्फी के बारें में
एडवांस बुकिंग थोड़ी कम रही
फिल्म की एडवांस बुकिंग तो ज्यादा नहीं रही है किन्तु फेन्स ने बीच में इस मूवी को लेकर तारीफ़ का माहौल जरूर मूवी को एक हिट बनाने में मदद करने वाला होगा। वैसे साल 2012 से अभी तक अक्षय की कोई भी मूवी 5 करोड़ रुपए से कम का बिज़नेस नहीं की है।