न्यूज़

MCD Election Results 2022 Live: एमसीडी चुनाव में ‘आप’ ने की बहुमत हासिल, जीते 134 सीटें, बीजेपी से छीना नियंत्रण

Delhi MCD Election Results 2022 Live: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच मिल रहे नतीजों के मुताबिक दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों के लिए मतगणना पूरी हो गई है। इन नतीजों के अनुसार आम आदमी पार्टी के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर ली है। भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती है, इसके अलावा कांग्रेस ने भी 9 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों के साथ आधे रास्ते को पार लिया, जिस पर दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बधाई और धन्यवाद दिया।

बता दें अब तक 104 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने एग्जिट पोल के अनुमानों को तोड़ दिया है। अब तक किसी एग्जिट पोल में पार्टी को 91 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं। कांग्रेस सात सीटों पर अपना दावा ठोकने में कामयाब रही है। 2017 में इनमें से तीन वार्डों पर आप ने और एक पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शकीला बेगम ने सीलमपुर सीट जीती है, जबकि मीना देवी ने ईसापुर और गजेंद्र सिंह दरल ने मुंडका सीटों पर जीत हासिल की है।

PMVVY Scheme: मार्च 2023 तक पेंशन स्कीम में कर सकेंगे निवेश, मिलेगी 10 हजार रूपये तक मासिक पेंशन, जाने डिटेल

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दी लोगों को बधाई

एमसीडी की जीत पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को बधाई देते हुए यह भी कहा की इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहते हूँ, दिल्ली के लोगों में मुझे दिल्ली से भ्रष्टाचार को दूर करने, दिल्ली की सफाई, पार्क को ठीक करने के साथ बहुत से जिम्मेदारियां दी है, इसके लिए मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की मैं आपके भरोसे को कायम रखूँ।

Bank of Maharashtra Recruitment 2022: बैंक में स्केल I, III, IV और V पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

मुख्यमंत्री के अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा की दिल्ली की जनता ने 15 साल भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटा कर केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बहुमत दिया है। ये हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसके लिए आप को भारी समर्थन के साथ के लिए दिल्ली के सभी निवासियों को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ।

आम जनता जीत गई : भगवंत मान

आम आदमी पार्टी की जीत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बधाई देते हुए कहा की ‘मैं आपको बधाई देता हूँ चुनाव लड़ते तो नेता है लेकिन जीतती जनता है, आज जनता जीत गई है। मुख्यमंत्री ने आगे यह भी कहा की अरविंद केजरीवाल जी ने इसे फिर से किया है, उन्होंने 15 साल तक दिल्ली पर शासन करने के बाद सबसे पहले कांग्रेस को तोड़ा था, अब एमसीडी में 15 साल के शासन के बाद भाजपा को पीछे छोड़ दिया है, अब दिल्ली की जनता झाड़ू की ताकत देखेगी।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!