MCC NEET PG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखरी दिन, mcc.nic.in पर करें अप्लाई
नीट पीजी काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखरी दिन है, काउंसलिंग में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आज एमसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

MCC NEET PG Counselling 2022: नेशनल एलिजिबिली एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन की आज यानी 4 नवंबर, 2022 अंतिम तारीख है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी कल मॉप-अप राउंड के रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा, ऐसे में जो उम्मीदवार काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं वह आज एमसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अवश्य पूरा कर लें, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
नीट पीजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन का आज आखरी दिन
नीट पीजी काउंसलिंग मॉप-अप राउंड के लिए आज रजिस्ट्रेशन का आखरी दिन है, ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह आज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके साथ ही शुल्क भुगतान भी आज ही करना होगा, उम्मीदवार आज रात 8 बजे तक शुल्क भुगतान कर सकेंगे। वहीं इंटर्नल उम्मीदवारों के वेरिफिकेशन आज से शुरू होंगे, जो 6 नवंबर, 2022 तक चलेगा। नीट पीजी काउंसलिंग के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक, चॉइस-लॉकिंग केवल 5 नवंबर को होगी।
आपको बता दें नीट पीजी 2022 सीट आवंटन प्रक्रिया 7 नवंबर से 8 नवंबर, 2022 तक शुरू होगी। सीट आवंटन का रिजल्ट 9 नवंबर को घोषित किया जाएगा, उम्मीदवार अपने एलोटट इंस्टीट्यूट में 10 नवंबर से 14 नवंबर, 2022 को रिपोर्ट कर सकते हैं।
RRB NTPC Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
NEET PG Counselling 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
नीट पीजी काउंसलिंग 2022 मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर पूरी कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की ऑफिसियल वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको नीट पीजी 2022 काउंसलिंग मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में विवरण दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें।
- फिर मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख दें।
- इस तरह आपकी पीजी काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।