बॉलीवुड में अपनी ही शैली में मूवी बनाने वाले फिल्म निर्माता विनोद भानुशाली का समय काफी अच्छा चल रहा है। इसी साल उनकी (Vinod Bhanushali) अभी तक की सबसे अच्छी मूवी ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ सबसे आगे रही है। अब नए साल में उनकी अगली मूवी ‘मैं अटल हूँ’ भी सबसे पहले नम्बर पर है।
विनोद को बायोपिक में महारत मिलती जा रही है और वो 2 से 3 और भी इस प्रकार की स्टोरीज पर काम करने की तैयारी में है। इनको लेकर भी सभी डिटेल्स जल्द ही आ जाएगी। अभी तो भानुशाली ऐसी मूवी के निर्माण में जुटे है जिसको लेकर देश के बच्चे से लेकर पुरानी पीढ़ी के लोगो में काफी उत्सुकता है।
पंकज त्रिपाठी बनेंगे ‘अटल’
विनोद भानुशाली आजकल देश के भूतपूर्व पीएम रहे श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन गाथा “मैं अटल हूँ” पर व्यस्त है। इस बायोपिक में पंकज त्रिपाठी को अटल जी के किरदार में देखा जायेगा। इस मूवी को लेकर वो (Pankaj Tripathi) बताते है कि वो बीते दिनों में बिहार अपने पिता के अंतिम संस्कार में गए थे तो वहाँ भी सामान्य नागरिक से लेकर नेता लोग इस मूवी को पूछते थे।
अभी मुंबई में मौजूद भानुशाली स्टूडियो में भी अटल जी की मूवी को लेकर बहुत से डिपार्टमेंट्स में कार्य चल रहा है। कही पर मूवी में एडिटिंग का काम हो रहा है तो कही पर संगीत पर काम जारी है। खासकर मूवी का म्यूजिक डिपार्टमेंट उन गानो पर कार्यरत है जोकि खुद अटलजी द्वारा रचित किये गए थे।
अटल जी के गीत को खास जगह मिलेगी
इनमे से एक गीत ऐसा भी है जोकि आज भी बहुत इस मौको पर विभिन्न मंचो पर से अटलजी के तेज़ को व्यक्त करने के लिए प्रस्तुत किया जाता है। अब इस गीत की पंक्तियाँ थिएटर्स में उनकी मूवी के माध्यम से बजने लगेगा।
अपने शुरूआती करियर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लिए काम करने वाले और फिर भारतीय जनसंघ से लेकर बीजेपी पार्टी को निर्मित करने में अहम रोल निभाने वाले अटल जी की कहानी लोगो को काफी प्रभावित करेगी।
उनके (Atal Bihari Vajpayee) गीत को इस मूवी में एक खास स्थान पर शामिल किया गया है और इसके निर्माण में मुंबई के जाने माने संगीत निर्माता एवं सिंगर्स लगे हुए है। वैसे मूवी के डायरेक्टर रवि जाधव ने इस मूवी की स्टोरी एवं निर्माण को लेकर काफी बाते सीक्रेट ही रखी है। लेकिन अन्य लोगो से मूवी को लेकर मिलने वाली जानकारी के हिसाब से ये काफी अच्छी बताई जा रही है।
पिछली बायोपिक में कमाल किया था
अभी भानुशाली को अपनी पिछली मूवी ‘सिर्फ एक बन्दा काफी है’ के लिए लगातार अवॉर्ड्स मिलते जा रहे है। ये मूवी राजस्थान के एक अधिवक्ता के जीवन पर आधारित है जिसमे आसाराम बापू के मामले पर स्टोरी तैयार की गई है। इसी मूवी में मुख्य भूमिका में कर चुके पंकज त्रिपाठी को अभी तक बहुत से अवार्ड मिले है।
अब ‘मैं अटल हूँ’ के निर्माण में लगी टीम को पूरी उम्मीदे है कि यह मूवी भी पिछली मूवी की सफलता को दोहराएगी और मूवी के थिएटर्स में आने के बाद पंकज त्रिपाठी को वही रिस्पांस मिलेगा।

यह भी पढ़ें :- पहले पार्ट में कमाल के बाद दुरंगा 2 ओटीटी पर रिलीज़ हुई, अमित साध और अन्यो का अच्छा अभिनय
बचपन और पीएम की कहानी होगी
मूवी को लेकर भानुशाली ने जानकारी दी है कि इस मूवी में अटल जी के बचपन से लेकर तीन बार पीएम होने की कहानी को दर्शाया जायेगा। इस मूवी को देखने के बाद देश के लोगो को यह जानकारी हो जाएगी कि अटल जी ने देश एवं आने वाले कल के लिए क्या कार्य किये है। इस मूवी की शूटिंग को मुम्बई, लखनऊ, कानपुर एवं दिल्ली में किया जाना है।
मूवी के बजट के बारे में भी खबरे है कि इसको 30 करोड़ रुपए के बजट से तैयार किया गया है। फिल्म के निर्माता का कहना है कि हम लोगो की तरफ से मूवी को लेकर कोई तय बजट नहीं रखा गया है और ये कम-ज्यादा भी हो सकता है। वैसे मूवी की जरुरत के हिसाब से हम हर चीज दे रहे है।