न्यूज़एंटरटेनमेंट

Luxury cars showing the stardom of the stars: सितारों का स्टारडम दर्शाती लग्जरी कारें

बॉलीवुड की तरह ही टीवी के सितारे अपने लाइफस्टाइल पर जमकर खर्चा करते हैं। यही वजह है जो कि कुछ महीनों में कई टीवी सितारों ने लग्जरी कार खरीदी है।

टीवी के कई सितारे आजकल अपने लिए शानदार कार खरीद रहें है। इनमें ‘बिग बॉस’ फेम से लेकर ‘खतरों के खिलाड़ी’ के कंटेस्टेंट शामिल है। इन्होंने लग्जरी कारों पर अपनी खूब कमाई बर्बाद करी है। बॉलीवुड की तरह ही टीवी के सितारे अपने लाइफस्टाइल पर जमकर खर्चा करते हैं।

यही वजह है जो कि कुछ महीनों में कई टीवी सितारों ने लग्जरी कार खरीदी है। ये सितारे लग्जरी कार में पूरी मुंबई का चक्कर लगाते हैं। अपनी कार की शान बढ़ाने के लिए इन सितारों ने जमकर पैसा बहाया है।

Luxury cars showing the stardom of the stars

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे

टीवी की जानी – मानी कलाकार अंकिता लोखंडे हाल ही में अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई थी। शादी के बाद उन्होंने अपने पति विक्की जैन के साथ ‘स्मार्ट जोड़ी’ के पहले सीजन का खिताब जीता था। जिस के बाद अंकिता ने एक नई कार खरीदी थी। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन मर्सडीज V220 D LWB घर लेकर आए थे जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए है।

राखी सावंत

राखी सावंत
राखी सावंत

बिग बॉस फेम राखी सावंत को उनके बॉयफ्रेंड ने हाल ही में एक बीएमडब्यू खरीदकर दी है। राखी सावंत के पास इतनी महंगी कार देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया। इस कार की कीमत 41.43 लाख से शुरु है।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने भी कुछ समय पहले ही अपने लिए एक नई मर्सडीज GLS SUV कार ली थी। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की कार की कीमत एक करोड़ रुपए है। इससे पहले भी उन्होंने कई कार ली है।

टोनी कक्कड़

टोनी कक्कड़
टोनी कक्कड़

सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने अभी कुछ समय पहले ही अपने लिए एक नई कार खरीदी है। टोनी कक्कड़ ने अपने कलेक्शन में अब रोवर रेंजर डिफेंडर को भी एड कर दिया है। 81 लाख रुपए की इस कार के साथ टोनी कक्कड़ ने अपनी फोटो पोस्ट करी है।

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश

टीवी की ‘नागिन’ और ‘बिग बॉस 15’ की विजेता तेजस्वी प्रकाश ने कुछ समय पहले ही अपने लिए ऑडी ली है। तेजस्वी प्रकाश की कार की कीमत 80 लाख रुपए है। तेजस्वी प्रकाश की कार ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

अनुष्का सेन

अनुष्का सेन
अनुष्का सेन

खतरों के खिलाड़ी 11 स्टार अनुष्का सेन ने भी अपने लिए एक कार खरीदी है। अनुष्का सेन के पास अब डीएमडब्यू की स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है।

अशनूर कौर

अशनूर कौर
अशनूर कौर

अशनूर कौर ने अपने 18वें जन्मदिन पर खुद को एक शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने अपने लिए 45 लाख रुपए की कार खरीदी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीर में अशनूर कौर अपनी नई बीएमडब्यू के साथ पोज दे रही हैं।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते