वर्ल्ड कप में मैच हारने हार के बाद पाकिस्तान ने खराब अम्पायरिंग और DRS पर सवाल उठे

विश्व कप में शुक्रवार को पाकिस्तान को एक और हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट में एक जीत के लिए संघर्ष करती टीम को उस समय काफी परेशानी हुई जब एक करीबी मुकाबले में खराब अम्पायरिंग के कारण हार का मुँह देखना पड़ा। इस विश्व कप में यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को लगातार चौथी हार मिली है।

27 अक्टूबर को एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका की टीम से 1 विकेट की हार मिली है। इस हार के बाद पाक टीम के आगे सेमी फाइनल में स्थान बनाने के चांस भी काफी कम हो गए है। वर्ल्ड कप में आगे के सफर एक लिए बाबर एन्ड कम्पनी को अन्य टीमों के पॉइंट पर निर्भर होना पड़ेगा।

मैच में DRS को लेकर काफी विवाद हुआ

पाकिस्तान के लिए इस मैच में हार के साथ ही एक और निराश करने वाले बात हुई है। इस मैच में DRS को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है। हुआ यूं कि मैच की दूसरी पारी के 46वें ओवर में पाकिस्तानी टीम जीत सकती थी किन्तु ऐसा हुआ नहीं। उस उस ओवर में हारिस रऊफ (Haris Rauf) की एक बॉल तबरेज शम्शी के पैड पर लगी।

तबरेज़ के पैड पर गेंद लगने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी आउट की अपील करने लगे किन्तु अम्पायर का फैसला नॉट आउट का ही था। इस फैसले से असहमत होते हुए पाकिस्तानी टीम ने DRS ले लिया। बॉल ट्रैकिंग में दिखा था कि बॉल इस विकेटों की लाइन पर ही जा रही है।

यह बॉल लेग स्टम्प को हिट कर रही थी किन्तु अम्पायर कॉल की वजह से शम्सी नॉट आउट हुए। इस फैसले के बाद तो हारिस भी सिर पकड़े ग्राउंड पर ही बैठे नजर आए। ऐसे ही एक बॉल को वाइड देने पर भी सवाल उठे है। इसके बाद से ही इस नियम को लेकर चर्चा होने लगी है और पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इसको लेकर प्रश्न चिन्ह लगाए है।

हरभजन में पोस्ट से नियम पर सवाल किये

मैच के खत्म होने के बाद हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी डीआरएस को लेकर सवाल करते हुए एक्स पर पोस्ट डाली कि “ख़राब अम्पायरिंग एवं खराब नियम के कारण पाकिस्तान हार गया। ICC को ये नियम बदलना चाहिए। यदि बॉल स्टम्प को हिट कर रही है तो अम्पायर ने आउट दिया या फिर नहीं, क्या फर्क पड़ता है। वरना तकनीक का क्या प्रयोग है?”

ग्रीम स्मिथ ने हरभजन को जवाब लिखा

मैच के एक अन्य मामले में 19वें ओवर में डुसेन उसामा की बॉल पर उम्पयर ने LBW आउट दे दिया। रिव्यू लेने पर पता चला कि बॉल लेग स्टम्प को छोड़कर जा रही है। इसके बाद एक दूसरी वीडियो में दिखा कि बॉल लेग स्टम्प को हिट कर रही है। यह फैसला अम्पायर कॉल पर ही रहा।

इस फैसले से पाकिस्तान को बेनिफिट मिलने से साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने हरभजन को जबाव दिया है कि “भज्जी, अम्पायर कॉल पर मुझको भी ऐसे ही लगता है जैसा कि आप सोच रहे है, किन्तु डुसेन एवं साउथ अफ्रीका भी क्या इस तरह से सोचते है?”

यह भी पढ़ें :- इंग्लैंड के फैन्स ही टीम को ट्रोल कर रहे, वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का ख़राब प्रदर्शन जारी

ICC ने भी डुसेन की गलती को माना

डुसेन के जो 2 रिव्यू आये थे उन दोनों ही मौको पर ट्रैकिंग से दिखा है कि बॉल लाइन पर ही पिच कर रही थी। ऐसे पहले कभी देखा भी नहीं गया होगा कि DRS रिप्ले में दो भिन्न-भिन्न बॉल ट्रैकिंग नजर आ रही है। इस दशा में दूसरी वाली ट्रैकिंग बॉल को ही आखिरी मानेगे।

इस मामले को लेकर ICC ने भी डुसेन के द्वारा गलत आउट के फैसले को स्वीकारा है किन्तु ICC के अनुसार ये निर्णय सही लिया गया था। दूसरे वाल रिव्यु ही सही था और यह निर्णय भी इसी के अनुसार लिया गया है।

Leave a Comment