दुनियाभर में क्रिकेट के प्रसंशको के लिए अच्छी खबर आई है चूँकि अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (IOC) ने साल 2028 के ओलम्पिक में क्रिकेट को भी जगह दी है। यह निर्णय मुंबई में हुई आईओसी की 141वें सेशन की मीटिंग में लिया है। इस मीटिंग के बाद अधिकारीयों ने क्रिकेट और अन्य 4 खेलो को सम्मिलित करने पर रजामंदी दी है।
128 वर्षों के बाद क्रिकेट को एक बार फिर से ओलम्पिक गेम्स में खेलते देखा जायेगा और 2028 में हो रहे लॉस एंजिलस ओलम्पिक में क्रिकेट भी एक खेल होगा। सोमवार के दिन IOC के प्रेजिडेंट थॉमस बाख ने इस फैसले पर अपनी मोहर लगा दी।
IOC ने जानकारी ट्वीट भी की
IOC की ओर से एक्स पर भी इस जानकारी को साझा किया गया है। यहाँ वे लिखते है कि लॉस एंजिलस ओलम्पिक ( Los Angeles 2028) में 65 नये खेल को सम्मिलित करने के प्रपोज़ल पर IOC सेशन ने स्वीकृत कर लिया है। इसमें ध्यान देने वाली बात है कि क्रिकेट के आगे T20 भी लिखा है यानि कि क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट को जगह मिली है।
राष्ट्रमण्डल खेल 2022 में भी क्रिकेट रहा
इसके पूर्व की बात करें तो बर्मिंघम में संपन्न हुए राष्ट्रमण्डल खेलों में भी क्रिकेट को स्थान मिला था। उस समय सिर्फ महिला T20 मैच हुए थे। इसी प्रकार से इसी वर्ष हांगझोऊ एशियन गेम्स में भी क्रिकेट के मैच हुए है, जिसमे महिला एवं पुरुष दोनों के लिए T-20 मैच थे। एशियाड में महिला एवं पुरुष इंडियन टीमें गोल्ड मेडल पाने में सफल हुई थी।
पिछली बार 1900 में क्रिकेट हुए थे
इसके पूर्व की बात करने तो पता चलता है कि साल 1900 में भी क्रिकेट को ओलम्पिक गेम्स में जगह मिली थी। इस बार के खेलों में इंग्लैंड एवं फ्रांस ने गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला किया था। तभी से लेकर अब तक क्रिकेट को शामिल करने की कवायत चल ही रही थी किन्तु अब जाकर सफलता मिली है।
इसकी प्रमुख वजह यह लग रही है कि IOC का उद्देश्य इंडियन सबकॉन्टिनेंट में क्रिकेट की लोकप्रियता को कैश करना है। शायद इसी वजह से क्रिकेट में भी इसके शार्ट फॉर्मेट T20 को चुना गया है। अब 2024 में पेरिश ओलम्पिक के टेलीकास्ट राइट्स 158.6 करोड़ रुपए से साल 2028 में 1525 करोड़ रुपए होने के अनुमान है।
ICC और IOC एक साथ काम करेंगे
मीटिंग में IOC प्रेजिडेंट थॉमस बाख ने साफ किया है कि अभी तक ओलम्पिक क्रिकेट में आने वाली टीमों की संख्या तय नहीं है। इसको लेकर हम लोग ICC के साथ कार्य करने वाले है। उनके (Thomas Bach) मुताबिक़ वे किसी भी देश के क्रिकेट से जुड़े अधिकारी के साथ व्यक्तिगत रूप से कार्यवाही नहीं करने वाले है। आगे हम ICC के सहयोग से ही क्रिकेट को ज्यादा लोकप्रिय बनाने को लेकर कार्य करेंगे।
क्रिकेट के साथ ये खेल भी होंगे
इस मीटिंग में साल 2028 में अमेरिका के ओलंपिक्स में होने वाले आयोजन में 4 और खेलो को स्थान मिला है। इन खेलो में ये नाम शामिल है – बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल एवं लैक्रोस। इन सभी खेलों के लिए पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी किन्तु आधिकारिक रूप से 16 अक्टूबर को अन्तिम फैसला लिया गया।
IOC Session approves @LA28’s proposal for 5⃣ additional sports:
— The Olympic Games (@Olympics) October 16, 2023
⚾Baseball/🥎softball, 🏏cricket, 🏈flag football, 🥍lacrosse and ⚫squash have been officially included as additional sports on the programme for the Olympic Games Los Angeles 2028. #LA28 pic.twitter.com/y7CLk2UEYx
यह भी पढ़ें :- पति विराट कोहली की तस्वीर पर अनुष्का शर्मा की चुलबुली टिप्पणी ने प्रशंसकों का दिल पिघला दिया
जय शाह ने नए आयाम की बात कही
बीसीसीआई ने भी साल 2021 में अपने मत में परिवर्तन करते हुए क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने की बात कही थी। बीसीसीआई में सचिव जय शाह (Jay Shah) के अनुसार, क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल करने से इसके नए आयाम सामने आने वाले है एवं ग्लोबल मार्किट में इसकी नई सम्भावना निर्मित होगी।