थलापति विजय की ‘लियो’ मूवी को फैन्स ने ब्लॉकबस्टर कहा, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ का रिकॉड तोडा

थलापति विजय और लोकेश कनकराज के डायरेक्शन में बनी लियो मूवी ने एडवांस बुकिंग के मामले में ही कमाल करके दिखया है। इस बात को लेकर सभी फैन्स भी चकित है चूँकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं सोचा था। थिएटर्स में एक बार और थलापति विजय और डायरेक्टर लोकेश (Lokesh Kanagaraj) की जोड़ी धमाल करने वाली है।

पहले ही मूवी (Leo) के लिए फैन्स लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा था और एडवांस बुकिंग के मामले में भी ये जोश दिख गया है। अब मूवी से ऐसी उम्मीदे है जो इसे पहले की फिल्मो जैसे पठान, जवान और ग़दर ने भी नहीं किया है।

एडवांस बुकिंग में ‘जवान’ का रिकॉर्ड तोडा

लियो को इस साल की जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिल चुकी है। इस मूवी ने साल 2023 में एडवांस बुकिंग को लेकर शाहरुख खान की ‘जवान’ मूवी का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। यह मूवी असल में तो तमिल में निर्मित हुई है किन्तु इसका हिंदी वर्जन भी रिलीज़ हो रहा है।

मूवी ने एडवांस बुकिंग से ही 34.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यदि बात करें जवान मूवी की तो इसको एडवांस बुकिंग में 15.75 लाख रुपयों का कलेक्शन मिला था।

फैन्स ने मूवी को सुपरहिट रिव्यु दिए

विजय के फैन्स लियो मूवी को पहले ही दिन सुपरहिट करार देते दिखे है। सोशल मिडिया पर सिनेमाघरों के बहुत से ऐसे वीडियो शेयर हो रहे है जिनमे फैन्स नाचते-गाते नजर आ रहे है। हालाँकि कुछ फैन्स ने लियो का राज भी खोल दिया कि इसमें रोलेक्स भी नजर आ रहे है। इससे कुछ लोगो में मूवी को देखने का चार्म थोड़ा कम जरूर होगा।

दर्शको के अनुसार ये मूवी जबरदस्त है और विजय (Thalapathy Vijay) की एक्टिंग ने तो लोगो का दिल ही जीत लिया है। एक दर्शक के अनुसार वो नार्थ इंडिया से है किन्तु इस मूवी को देखकर लग रहा है कि विजय पूरे वर्ल्ड के हीरो है। एक अन्य के अनुसार मैंने रात वाला शो देखा और ये सुपरहिट मूवी है और आप भी किसी भी दृश्य को छोड़ने की गलती न करें।

दर्शको को मूवी का पहला हाफ पसंद आया

अधिकांश लोग ऐसे भी है जिनको लियो मूवी का पहला हिस्सा काफी पसंद आ रहा है। दर्शको के अनुसार उनको इस हिस्से में जबरदस्त मारधाड़, लाजवाब एंट्री और टशन मिलता है। लेकिन एक बात तो तय है कि इस मूवी ने दर्शको के दिलो को तो जीत ही लिया है। वैसे बहुत से देखने वालो को मूवी का दूसरा हाफ भी काफी पसंद आया है।

लियो में ये एक्टर्स दिखेंगे

मास्टर में एक साथ दिखने के बाद लोकेश कनगराज एवं विजय को फिर से देखा जायेगा। मूवी में इन दोनों के साथ ही तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मैसस्किन एवं प्रिय आनन्द के अच्छे किरदार देखने को मिलेंगे। लियो में हिंदी मूवी के स्टार अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी देखा जायेगा।

जेलर का रिकॉर्ड भी टूटेगा

फैन्स को लोकेश कनगराज की मूवी पर बहुत विश्वास है और अभिनेता विजय भी अपने आप को कई मौको पर स्टार सिद्ध कर चुके है। अभी सबसे अच्छी ओपनिंग देने वाली मूवी रही है सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ‘जेलर’, जिसको नेल्सन दिलीपकुमार ने डायरेक्ट किया है। अभी तक विजय ने सबसे बड़ी ओपनिंग मूवी ‘बीस्ट’ में दी है जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी।

leo-movie
leo-movie

यह भी पढ़ें :- क्रिस हेम्सवर्थ का कहना है कि थोर लव एंड थंडर में नग्न बट दृश्य उनका सपना था

थोड़े ही घंटो में ऑनलाइन लीक हुई

आज विजय की बहुचर्चित मूवी लियो को थिएटर्स में रिलीज़ किया गया है। मूवी के थिएटर्स में उतरने के थोड़े ही घंटो बाद ही इसके ऑनलाइन वेबसाइट पर लीक हो गई है। अब सोशल मिडिया में इस बात को लेकर खबरे आ रही है कि ऑनलाइन वेबसाइट पर ही इस मूवी के एचडी क्वालिटी के प्रिंट लीक हो चुके है।

Leave a Comment