विजय थलपति की मूवी लियो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। पहले मूवी (Leo) ने एडवांस बुकिंग के मामले में जवान मूवी के रिकॉर्ड को पीछे किया और अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भी लियो हिट साबित हो रही है। रिलीज़ के पहले 2 दिन में ही मूवी ने 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया था।
अब अपने चौथे ही दिन में मूवी ने 200 करोड़ के कलेक्शन को पार करने में सफलता पाई है। यह कहा जा सकता है कि इस समय बॉक्स ऑफिस पर लियो मूवी की धूम मची हुई है। 19 अक्टूबर के दिन थिएटर्स में उतरी लियो फिल्म ने चार ही दिनों में नए कीर्तिमान स्थापित किये है।
खबरों के अनुसार मूवी को पहले दिन में 64.8 का कलेक्शन मिला और दूसरे दिन 35.25 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इस समय मूवी के चौथे दिन की कमाई दे आँकड़े भी आने लगे है जिसके अनुसार ये मूवी 40 करोड़ रुपए कमा सकती है। इस तरह से देश में मूवी का टोटल कलेक्शन 179.71 करोड़ रुपए तक पहुँच चुका है।
लियो ने ग़दर 2 का रिकॉर्ड पीछे किया
अब लियो अपने चौथे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों से सनी दियोल की ग़दर-2 मूवी का रिकॉर्ड भी पीछे कर चुकी है। अपने चौथे दिन ग़दर-2 ने 38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और लियो का इस दिन पर 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन है। अगर ग़दर-2 का चौथे दिन तक टोटल कलेक्शन देखे तो वह 173.48 करोड़ रुपए रहा था जबकि ‘लियो’ का इस दिन टोटल कलेक्शन 179.71 करोड़ रुपए हो चुका है।
विजय की अभी तक सबसे सफल फिल्म
यदि लियो के ग्लोबल लेवल पर प्रदर्शन की बात करे तो इस मूवी को तीन दिन के कलेक्शन में 290 करोड़ रुपए मिले है। इस समय अपने चौथे दिन के कारोबार में मूवी को 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई मिल गई है। इसके बाद लियो मूवी विजय की ग्लोबली सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली मूवी भी हो गई है।
यह मूवी विजय (Vijay) की ऐसी पहली फिल्म बनी है जोकि केरल में 4 ही दिन के अंदर 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल हुई है। तमिल जोन में संडे के दिन लियो की ऑक्युपेंसी 80.28 प्रतिशत रही और मॉर्निंग के शो में ये 71.26 फ़ीसदी एवं दिन के शो में 85.63 फ़ीसदी रही।
2 सालों बाद विजय की हिट मूवी
लियो मूवी में विजय थलपति और संजय दत्त के जबरदस्त एक्शन सीन्स भी देखने को मिल रहे है। वैसे विजय को बीते कुछ समय से एक सफल मूवी की जरुरत भी थी जोकि उनके पास लियो के रूप में आती नजर आ रही है। उनको इससे पहले साल 2021 में आए मूवी ‘मास्टर’ में कामयाबी मिली थी किन्तु इसके बाद का समय अच्छा नहीं रहा है।
इससे पहले उनकी ‘बीस्ट’ और ‘वारिसु’ मूवी बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब साबित हुई है। ऐसी स्थिति में विजय और उनके चाहने वालो को एक ‘लियो’ से काफी उम्मीदे थी जोकि अब पूरी होती दिखने लगी है। अभी मूवी ने कमाई की शुरुआत ही की है।

यह भी पढ़ें :- AI के आने से बहुत से सेक्टर्स में जॉब बढ़ेगी, प्रौद्योगिकी मिनिस्ट्री एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट का दावा
लियो मूवी से जुडी की खास बात
लियो मूवी दर्शको के बीच बहुत सी वजह से चर्चा का विषय बन रही है। सबसे पहले तो ये मूवी लोकेश कनगराज के हिट सिनेमैटिक यूनिवर्स एलसीयू का भाग है। इसका भाग ‘कैथी’, ‘विक्रम’ एवं ‘विक्रम’ (1986 में कमल हसन वाली) भी है। इसका मतलब है कि इन तीनो की मूवी की स्टोरी आपस में जुडी है। साथ की मूवी में कमल हसन एवं रोलेक्स आदि की कैमियो एंट्री है।