जाने होटल और ट्रेनों में आखिर क्यों किया जाता है सफेद रंग की चादर का इस्तेमाल, बेहद रोचक है वजह

Why White Bedsheet Used in Hotels and Trains: आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कभी न कभी तो ट्रिप या छुट्टियां बिताने घूमने जरुर गए होंगे। ऐसे में ट्रैन या होटल में आराम करने के लिए रुकने के दौरान आपने यह चीज कई बार नोटिस भी की होगी की होटल में बेड पर बिछने वाले चादर और ट्रैनों के बेडरोल में लगी चादर सफेद रंग की होती है। सफेद रंग का कपड़ा बेहद ही जल्दी गंदा हो जाता है, इसके बावजूद आखिर क्यों होटल और ट्रेनों में केवल सफेद रंग की चादर का इस्तेमाल किया जाता है ? अगर आप भी इसकी वजह नहीं जानते तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
इस वजह से बिछाई जाती है सफेद चादर
होटल और ट्रेनों में सफेद बेडशीट बिछाने की कई वजह है, दरअसल होटल और ट्रेनों में रोजाना कई यात्री सफर करते हैं, ऐसे में साफ-सफाई बेहद ही जरुरी है इसके लिए बेड पर बिछाई गई चादरों को साफ करने के लिए उनमे ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है। ब्लीचिंग से कपड़ों का रंग फीका पड़ने लगता है और रंगीन चादरें तो बेहद ही जल्द पुरानी दिखने लगती है, लेकिन सफेद चादरों पर ब्लीच का कोई असर नहीं होता है और उनपर लगे दाग-धब्बे भी आसानी से साफ हो जाते हैं इसके साथ ही उनसे आने वाले स्मैल भी पूरी तरह गायब हो जाती है, इसी कारण अधिकतर होटल और ट्रेनों में सफेद चादरों का इस्तेमाल किया जाता है।
CAT 2022: कैट मॉक टेस्ट के लिए IIM Bangalore ने किया लिंक एक्टिव, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
सफेद चादर से यात्रियों की ये समस्या होती है दूर
आपको बता दें सफेद चादर से यात्रियों को भी कई फायदे होते हैं, यह ने केवल उपयोग और धोने के लिए फायदेमंद होती है बल्कि इसे उपयोग में लाने की एक वजह यह भी है की सफेद रंग तनाव को दूर करने में भी मदद करता है, सफेद रंग की चादरें सफर से आए यात्रियों को बेहद ही आकर्षित भी करती है और इससे इंसान का दिमाग शांत भी हो जाता है, साथ ही इससे बेहद पॉजिटिव वाइब्स भी फैलती है, इसके लिए होटल और ट्रैन में इनका इस्तेमाल किया जाता है।
सफेद रंग की चादरें आँखो को सुकून देने के साथ दिमाग को स्ट्रेस फ्री रखने में भी मदद करती है, इससे दिमाग को बेहद ही आराम और खुशी मिलती है साथ ही सफेद चादरों पर दाग और गंदगी भी आसानी से दिखाई दे जाती है, जिससे होटल के कर्मचारियों के लिए इन दाग को देख कर साफ करना भी आसान हो जाता है, इसलिए भी सफेद चादर का इस्तेमाल बेहद ही अच्छा माना जाता है।