इस बार के विश्व कप में इन प्लेयर्स पर सभी की नज़रे होगी, कुछ खिलाडियों का आखिरी विश्व कप हो सकता है

5 अक्टूबर से भारत में क्रिकेट का विश्व कप शुरू होने ही वाला है और इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होने वाला है। कुछ टीमों ने वार्म-अप मैच भी खेल लिए है हालाँकि भारतीय टीम के दोनों वार्म-अप मैच बारिश के कारण रद्द ही हुए है।

इस बार का विश्व कप पूरी तरह से भारत की मेजबानी में होने वाला है जोकि पहला मौका है। सभी की नजरे कुछ खास टीमों और उनके खिलाडियों पर रहने वाली है। कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनके प्रदर्शन पर सभी लोगो का ध्यान है –

विराट कोहली – इस समय टीम इंडिया के सबसे सफलतम और प्रसिद्ध बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के विरुद्ध लगाया गया शतक काफी यादगार था। इस समय कोहली की आयु 34 वर्ष है और वे अपने करियर का अंतिम विश्व कप खेलने जा रहे है। विराट से सभी को अच्छे प्रदर्शन की आशा है।

रोहित शर्मा – पिछले विश्व कप में जबरदस्त बैटिंग दिखाने वाले रोहित शर्मा इस विश्व कप में भी अच्छा कर सकते है। साल 2019 में इंग्लैंड के विश्व कप में 5 शतक लगाकर उन्होंने (Rohit Sharma) सभी को चकित करके रख दिया था। इस विश्व कप में भी उनसे बहुत से शतकों की उम्मीदे है। रोहित विश्व कप से पहले ही आक्रामक बैटिंग दिखा चुके है।

स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ बैट्समैन स्टीव स्मिथ के लिए ये अंतिम विश्व कप होने के अनुमान है। वो इस विश्व कप में तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने वाले है। इसे पहले हुए 2 वर्ल्ड कप में वे टीम के लिए उपयोगी बल्लेबाज़ सिद्ध हुए थे। अब भारत में होने वाले विश्व कप में टीम को स्मिथ के अनुभव की काफी जरुरत होने वाली है। वे भारतीय पिचों से परिचित है और स्पिन गेंदबाज़ी को वो अच्छे से खेल रहे है।

बाबर आज़म – पाकिस्तानी टीम की कप्तानी कर रहे जबरदस्त बैट्समैन बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वार्म-अप मैच में ही अपनी फॉर्म पा ली है। बाबर (Babar Azam) पहली ही बार भारत में आकर खेलने वाले है और उनके अनुसार भारत की कंडीशन पाकिस्तान के जैसी ही है। बाबर की फॉर्म को देखकर हर किसी को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगी है।

बेन स्टोक्स – इंग्लैण्ड की टीम के आल-राउंडर खिलाडी बेन स्टोक्स ने पहले इस वर्ल्ड कप के बाद रिटायरमेंट की घोषणा को वापस लिया है। वे (Ben Stokes) इस विश्व कप में चौथे नम्बर पर बैटिंग करने आ सकते है। अच्छी बात ये है कि वे इण्डिया के मैदानों में काफी खेलने का अनुभव भी रखते है। अन्य खिलाडियों की तरह ब्रेन पर भी सभी की निगाहें लगी होगी।

यह भी पढ़ें :- विराट कोहली रोज कमाते हैं 6 लाख रुपये, अनुष्का शर्मा भी पैसे जोड़ने में पीछे नहीं… जानिए दोनों की कमाई?

rohit-sharma
rohit-sharma

9 महीनो से सोशल मिडिया नहीं चलाया – रोहित

विश्व कप के शुरू होने से पहले ही रोहित शर्मा ने अपने इंटरव्यू में कुछ खास बाते कही है। वे कहते है कि उन्होंने अपने मोबाइल पर पिछले 9 माह से ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम नहीं चलाए है चूँकि ये ध्यान भटकाते है। वे दावा करते है कि उनके मोबाइल में बीते 9 माह से ये दोनों ही ऐप इनस्टॉल नहीं है। ये सब ध्यान भटकाने वाले और टाइम वेस्ट करने वाले है।

अपने इंटरव्यू में रोहित ये भी बताते है कि वो कभी भी किसी खिलाडी को फिल्ड के बाहर कुछ नहीं कहते है। उनके अनुसार यदि वे होटल अथवा किसी अन्य जगह पर है तो वो उनसे कुछ भी नहीं कहते है। सभी की अपनी पर्सनल लाइफ है और उसमे दखलअंदाज़ी करना सही नहीं है।

Leave a Comment