‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर पहुंची 100 करोड़ पार, तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड
रिषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा (Kantara)ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर दिखाया है कि बॉक्स ऑफिस के जानकार भी इसकी तेज़ी को देखकर हैरत में पड़ गए है।

केजीएफ मूवी के निर्माताओं की नयी रिलीज़ की गयी फिल्म ‘कांतारा’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कलेक्शन कर रही है। 30 सितम्बर के दिन कन्नड़ भाषा की यह मूवी इस वक्त की टॉप मूवी ‘PS-1’ और ‘विक्रम वेधा’ से भी अच्छा कर रही है। शुक्रवार को कांतारा को दिल्ली के थिएटर्स में उतारा गया है। इसके साथ ही मूवी को एक दमदार शुरुआत मिल चुकी है।
रिषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा (Kantara)ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल कर दिखाया है कि बॉक्स ऑफिस के जानकार भी इसकी तेज़ी को देखकर हैरत में पड़ गए है। इस फिल्म को KGF जैसी घमाकेदार फिल्म मेकर्स होम्बाले फिल्म्स (Hombale Films ) ने बनाया है। 30 सितम्बर को अपनी रिलीज़ के बाद से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ वर्जन में 2 करोड़ रुपयों को ओपनिंग दी थी। इसके विपरीत आने वाले 2 दिनों में इस फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर दुगने से भी अधिक रही। और इसके बाद से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कम से कम 3.5 करोड़ रुपए से कम का कलेक्शन नहीं किया है।
एक ओर पीएस-1 को देशभर में रिलीज़ किया गया था और हिंदी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को भी रिलीज़ ऐसी मिली थी। इसके साथ कांतारा को दक्षिण भारत के थिएटर्स की जनता में बहुत ज्यादा क्रेज़ रहा है। इस मूवी के शोज की ऑक्युपेंसी निरंतर बहुत दिनों तक 90% तक रही है। इस समय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक और लैंड मार्क को क्रॉस कर चुकी है। बीते शुक्रवार को फिल्म को हिंदी में रिलीज़ किया गया है जहाँ पर यह अपने दक्षिण के थिएटर्स की तरह ही अच्छा परफॉरमेंस दे रही है।
मूवी का बिज़नेस 100 करोड़ के पार
शुक्रवार के कलेक्शन के बाद से ही फिल्म ने अपने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 100 करोड़ का फिगर क्रॉस कर लिया है। इस फिल्म की कहानी क्षेत्रीय संस्कृति और मिथकों पर आधारित है जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। जिन सिनेमाघरों में इस मूवी के शो दिखाए जा रहे है वहां पर देखने वालो की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। यही कारण है कि इस फिल्म के लिमिटेड रिलीज़ के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन जबरदस्त है।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खास अवसर है चूँकि इस साल उनकी चौथी फिल्म वर्ल्ड वाइड लेवल पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू सकी है। इससे पहले उनकी KGF-2, विक्रम रोना, 777 चार्ली यह कारनामा दिखा चुकी है। इस समय होम्बले फिल्म्स की ओर से वर्ल्ड वाइड 1200 करोड़ रुपए का कलेशन करने वाली KGF-2 के बाद कांतारा को सबसे ज्यादा कलेक्शन का ख़िताब मिल चुका है।
यह भी पढ़ें :-भूलकर भी न करें Google पर ये 3 चीजें सर्च, पड़ जाएंगे लेने के देने, खानी पड़ेगी जेल की हवा!
KGF-2 के रिकॉर्ड को तोडा
कांतारा वैसी मूवी नहीं है जिसको ऐसी जबरदस्त शुरुआत मिले किन्तु इसके ट्रेलर को बहुत अच्छा रेस्पोंस मिल गया था। इसके बाद जनता से मिलने वाली तारीफों के बाद मूवी ने उड़ान भरना शुरू किया। पहले सप्ताह की कमाई के बाद फिल्म की कमाई दूसरे सप्ताह में तेज़ी पकड़ने लगी। ख़बरों के अनुसार दूसरे सप्ताह में कांतारा ने कर्नाटक में केजीएफ-2 से ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाया है।