पंजाब में एक कबड्डी खिलाडी को अपने ही घर के बाहर कुछ हमलावरों ने निशाना बनाकर मार डाला। खिलाडी हरदीप सिंह (Hardeep Singh) के परिजन युवक को जल्दी हॉस्पिटल भी ले गए किन्तु अधिक घायल होने के कारण उसकी जान न बचाई जा सकी। इस गंभीर वारदात ने पंजाब की सियासत को भी काफी गरमा दिया है। नेता प्रतिपक्ष बादल ने पंजाब में ‘जंगलराज’ का आरोप लगाया है।
पंजाब के कपूरथला जिले से एक 22 वर्षीय कबड्डी खिलाडी की हत्या की खबरे आ रही है। खबरो के अनुसार हमलावर तलवारो के साथ आए और खिलाडी के घर के बाहर मरने लगे। इस जानलेवा हमले से युवा खिलाडी बुरी तरह से हताहत हो गया। इसके बाद हमलावर उसे ऐसी हालत में घर के दरवाजे पर ले गए।
पुलिस ने मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया
हमलावरों ने घर का दरवाजा भी खुलवाया और खिलाडी के पिता से कहा तुम्हारे शेर बेटे को मार डाला। पुलिस के अनुसार इस खिलाडी का हमलावरों के साथ कोई विवाद चल रहा था और अभी 2 लोगो को इस मामले में अरेस्ट कर लिया गया है। ये वारदात कपूरथला के ढिलवां में हुई।
SSP कपूरथला राजपाल सिंह संधू ने जानकारी दी है कि इस हत्या को 6 लोगो ने किया है और रात के समय उस पर हमला हुआ जोकि निजी रंजिश से प्रेरित थी। एसएसपी का कहना है कि वे जल्दी ही बाकी के लोगो को भी गिरफ्तार कर लेंगे।
पुलिस की शिकायत में खिलाडी के पिता ने कहा है कि 5-6 लोगो ने सुबह दरवाज़ा खटखटाकर बेटे को मारने की बात कही। पिता के अनुसार वे घायल बेटे को जालंधर के सिविल हॉस्पिटल में लेकर गए जहाँ डॉक्टर्स उसको बचा नहीं पाए।
पंजाब में पूरी तरह जंगलराज है – बादल
पंजाब में नेता प्रतिपक्ष एवं शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने इस मामले के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार को निशाना बनाया है। बादल (Sukhbir Singh Badal) के मुताबिक़ ये कोई एकलौता मामला नहीं है बल्कि इस समय पंजाब में पूरी तरह से जंगलराज कायम है। वे राज्य के सीएम भगवन्त मान (Bhagwant Mann) को पद से हटाए जाने की माँग करते है।
बादल ने एक्स पर लिखा है – ‘कपूरथला के ढिलवां में एक युवा कबड्डी खिलाडी की घातक हत्या से हैरान हूँ। इस आरोपियों के हिम्मत का स्तर तो देखे जो वे दरवाजा खटखटाकर कहते है कि आह मार दित्ता तुहाडा शेर पुत्त। ये एकलौती वारदात नहीं है, यहाँ (पंजाब) में एकदम से जंगलराज है।’
Shocked to learn about the brutal killing of a young Kabaddi player at vill Dhilwan in Kapurthala. See the level of fearlessness of the murderers; they knocked at the door and told the parents: "Aah maar ditta tuhada Sher putt". This isn't an isolated incident. There is complete… pic.twitter.com/myulUOWFvJ
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) September 22, 2023
बादल ने भगवन्त मान से पद छोड़ने को कहा
अकाली दल प्रमुख बादल के अनुसार, ‘राज्य में मर्डर, लूटपात, छीन-झपट एवं डकेती होना आय दिन की बात हो चुकी है। ये एक तथ्य है कि भगवन्त मान स्थिति पर काबू पाने में समर्थ नहीं है। उनको बिना देरी किये पद को छोड़ना चाहिए।’
यह भी पढ़ें :- टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में भारतीय टीम नम्बर 1 बनी
मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ – परिवार
मृतक खिलाडी के पिता का आरोप है कि मामले से जुड़े मुख्य व्यक्ति की शिनाख्त होने के बाद भी उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है। पिता के अनुसार उनके पीड़ित बेटे हरदीप सिंह (दीपा) और हरप्रीत सिंह (हैप्पी) का किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इन दोनों को लेकर केस दर्ज़ हो चुके है।
किन्तु जाँच में लगे अधिकारी कुलदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि हैप्पी और दीपा के विरुद्ध बहुत से केस दर्ज़ हुए है। अभी मृतक खिलाडी के पिता की एफआईआर पर हैप्पी और उसके 5 साथियों के विरुद्ध मर्डर का केस दर्ज़ कर लिया गया है।