JoSAA Counselling 2022: जोसा काउंसलिंग 2022 राउंड-1 सीट अलॉटमेंट के परिणाम जारी, ऐसे चेक करें

अभ्यर्थियों के लिए जोसा 2022 प्रथम चरण के लिए शीट आवंटन रिजल्ट सिर्फ ऑनलाइन माध्यम (मोड) पर ही उपलब्ध रहेंगे। सीट आवंटन रिजल्ट में अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, रैंक, कॉलेज और आवंटन कोर्स आदि की जानकारी मिलेगी। JoSAA Counselling के परिणाम आने की खबरे आते ही उम्मीदवारों में उत्साह के साथ शंका का दौर शुरू हो चुका है।
जॉइंट शीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने पहले राउंड की शीट आवंटन के रिजल्ट को घोषित कर दिया है। आज 23 सितम्बर के दिन रिजल्ट को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने जोसा-2022 की पहली राउंड की कॉउंसलिंग में आवेदन किया था, वे अपने रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट http://josaa.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते है।
जोसा रिजल्ट में निम्न विवरण होंगे
जोसा 2022 चरण- 1 की शीट आवंटन रिजल्ट में अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन ही देख सकते है। शीट अलॉटमेंट रिजल्ट में आवेदक को अपना नाम, रोल नंबर, रैंक, कोर्स एवं कॉलेज आदि की जानकारी मिलेंगे। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना नाम, रोल नंबर इत्यादि की जानकारी देनी होगी।
जोसा काउन्सलिंग 2022 में अगला चरण क्या होगा?
जॉइंट शीट एलोकेशन अथॉरिटी ने छात्रों की सहायता के लिए कार्यक्रम को जारी कर दिया है। इस प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवार को आवंटन किये संस्थान की प्रवेश प्रक्रिया को 26 सितम्बर तक पूरा कर लेना है। सभी उम्मीदवारों को फ्रीज़, फ्लोट और स्लाइड विकल्प को चुनकर आवंटन परिणाम की पुष्टि करनी होगी। उम्मीदवार किसी प्रकार की नयी जानकारी एवं अपडेट को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपलोड कर सकता है।
यह भी पढ़ें :-UPSSSC PET 2022: इस तारीख को उम्मीदवार कर सकेंगे यूपी पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड, जाने पूरा विवरण
अभ्यर्थी रिजल्ट देखने के लिए निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करें
- सबसे पहले अभ्यर्थी जोसा की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर राउंड-1 शीट अलॉटमेंट रिजल्ट का लिंक क्लिक कर दें।
- आपको अन्य विंडो पेज प्राप्त होगा।
- यहाँ पर लॉगिन क्रेडेंटिअल में अपनी सभी जानकारी ध्यान से टाइप कर दें।
- जानकारी सही होने पर शीट अलॉटमेंट के रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- इसकी सारी डिटेल्स को जाँच लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट अवश्य रख लें।
जोसा ने 28 सितम्बर के दिन दूसरे चरण की शीट आवंटन रिजल्ट को जारी करने की बात कही है। सीटों के आवंटन की प्रक्रिया को 2 अक्टूबर तक जारी रखा जायेगा। 3 से 7 अक्टूबर तक चरण-3 की सीटों का आवंटन होगा। इसके बाद चरण-4 के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया को 8 से 11 अक्टूबर तक किया जायेगा। इसके बाद चरण-5 के लिए 12 से 15 अक्टूबर और चरण-6 के लिए 16 से 17 अक्टूबर तक आयोजन रहेगा। इस प्रकार से जोसा शीट आवंटन प्रक्रिया को 6 चरणों में पता किये जाने की योजना है।