JNU PG Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, ऐसे करें चेक
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आज यानी 8 नवंबर को जेएनयू पीजी प्रवेश 2022 की दूसरी मेरिट लिस्ट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा। उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके पीजी मेरिट लिस्ट को चेक कर सकेंगे।

JNU PG Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आज यानी 8 नवंबर को जेएनयू पीजी प्रवेश 2022 की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने वाला है। जेएनयू में इन दिनों अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। जेएनयू के यूजी और पीजी कोर्सों में इस साल में कॉमन युनिवर्सिटी टेस्ट के आधार पर प्रवेश हो रहा है। एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2022 परीक्षा 1 सितंबर से 12 सितंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसके बाद से जेएनयू में पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आज प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार जेएनयू की ऑफिसियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
जेएनयू पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट आज होगी जारी
जेएनयू में पीजी प्रवेश के लिए आज दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, हालंकि जेएनयू ने मेरिट लिस्ट जारी करने का सही समय घोषित नहीं किया है, लेकिन मेरिट लिस्ट को शाम 4 बजे के बाद जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। दूसरी मेरिट लिस्ट विश्ववद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। जिसके जारी होने के बाद पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके पीजी मेरिट लिस्ट 2022 को चेक व डाउनलोड कर सकेंगे।
28 नवंबर से जेनएयू में शुरू होंगी कक्षाएं
बता दें सीयूईटी पीजी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एक बार मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार को इसके खिलाफ अपनी सीटों को ब्लॉक करने का समय दिया जाएगा। सीटों को ब्लॉक करने की समय सीमा 10 नवंबर को समाप्त हो जाएगी। जेएनयू की तीसरी और अतिरिक्त सीटों की सूची 13 नवंबर, 2022 को जारी की जाएगी। जेएनयू में कक्षाएं 28 नवंबर, 2022 से शुरू होने वाली है।
JNU PG Admission 2022 दूसरी मेरिट लिस्ट ऐसे करें चेक
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार जेएनयू की ऑफिसियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको जेएनयू 2022 पीजी सेकेंड मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीजी दूसरी मेरिट लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- यहाँ आप मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख दें।
- इस तरह आप मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे।