JNU Admission 2022: जेएनयू के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
जेएनयू के MA, MSc और MCA पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इस वर्ष कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट यानी सीयूईटी पीजी 2022 के आधार पर होगा एडमिशन, सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन।

JNU Admission 2022: जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी (JNU) में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, जेएनयू के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के MA, MSc और MCA पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार युनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
जेएनयू पीजी कोर्स एडमिशन 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जेएनयू के MA, MSc और MCA पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है, जिसमे पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपको बता दें जेएनयू में इस साल से कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट यानी सीयूईटी पीजी 2022 के आधार पर एडमिशन हो रहा है, ऐसे में जेएनयू में पीजी कोर्सेज के लिए वे ही छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिन्होंने सीयूईटी पीजी 2022 की परीक्षा पास की है। एडमिशन के लिए इच्छुक व उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अपना सीयूईटी पीजी आवेदन संख्या,जन्म तिथि और सुरक्षा कोड दर्ज करना होगा।
JNU Admission 2022 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
जेएनयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार जेएनयू की ऑफिसियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको व्यक्तिगत विवरण और योग्यता विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।
- अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड कर दें।
- ऑनलाइन भुगतान मोड़ के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें।
- अब आखिर में आवेदन पत्र डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख दें।
- इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
JNU Admission 2022 आवेदन शुल्क
जेएनयू पीजी कोर्सेज में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के साथ शुल्क भुगतान करना होगा, जिसके बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। शुल्क भुगतान की बात करें तो सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये है, जबकि विदेशी नागरिकों को 2,392 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा।
जेएनयू पीजी मेरिट लिस्ट 2022
जारी तारीखों के अनुसार जेएनयू पीजी प्रवेश के लिए तीन मेरिट सूची जारी करेगा, जिसमे जेएनयू की पहली मेरिट सूची 2 नवंबर 2022 को जारी की जाएगी, उम्मीदवार 4 नवंबर तक पहली मेरिट सूची की खिलाफ सीटों को ब्लॉक कर सकते हैं। वहीं दूसरी मेरिट सूची 8 नवंबर 2022 को जारी की जाएगी, उम्मीदवार 10 नवंबर, 2022 तक दूसरी जेएनयू मेरिट सूची के खिलाफ सीटों को ब्लॉक कर सकेंगे। इसके अलावा, जेएनयू की तीसरी मेरिट लिस्ट 13 नवंबर को उपलब्ध होगी और उम्मीदवार अपनी सीटों को 15 नवंबर, 2022 तक ब्लॉक कर सकते हैं।