एजुकेशन

JEXPO 1st Seat Allotment Result 2022: JEXPO पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

JEXPO 1st Seat Allotment Result 2022: पहली बार पश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट ने पॉलिटेक्निक की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के पहले चरण की शीट आवंटन का परिणाम जारी किया है। सितम्बर महीने में उम्मीदवार परीक्षा से अर्हता पाते है, इसके बाद वे काउन्सलिंग की प्रक्रिया में सम्मिलित होते है। परीक्षा के अभ्यर्थियों को JEXPO मेरिट सूची को देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jexpo.webscte.co.in पर जाना होगा।

JEXPO 1st Seat Allotment Result 2022

विभिन्न डिप्लोना कोर्सों के पहले साल में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और विकल्प चुनने का कार्य पूरा कर लिया गया है। WEBSCTE के माध्यम से बहुत सीटे भरी जानी है। JEXPO प्रथम चरण परिणाम 2022 के जारी होने के सम्बन्ध में नया नोटिस आया है। जिन अभ्यर्थियों ने JEXPO प्रवेश के लिए आवेदन किया था और WEBSCTE JEXPO चरण-1 के आवंटन परिणाम का इंतज़ार कर रहे है, वे प्रथम आवण्टन परिणाम (WBSCTE) डिप्लोमा प्रवेश की पहली सीट आवंटन परिणाम प्राप्त करें।

संघठन का नामपश्चिम बंगाल स्टेट काउंसिल ऑफ टेक्निकल एंड वोकेशनल एजुकेशन एंड स्किल डेवलपमेंट
कोर्स का नामडिप्लोमा (पॉलिटेक्निक)
सत्र2022-23
लेख का विषयJEXPO – 1 सीट आवण्टन की जानकारी
JEXPO पहले चरण में आवंटन परिणाम की तिथि01 सितम्बर
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jexpo.webscte.co.in/

JEXPO सीट आवण्टन परिणाम 2022 की जाँच करना

  • अभ्यर्थी को सबसे पहले JEXPO की आधिकारिक वेबसाइट https://jexpo.webscte.co.in/ को ओपन करना है।jexpo first seat allotment result - website home page
  • वेबसाइट के होम पेज पर JEXPO सीट आवण्टन परिणाम 2022 के नवीनतम अपडेट चॉइस फिलिंग के पंजीकरण के साथ देखें।
  • JEXPO पहले, दूसरे और तीसरे चरण सीट आवण्टन परिणाम 2022 डाउनलोड लिंक को चुनना है।
  • आपको नए टैब में , JEXPO डिप्लोमा सीट आवण्टन परिणाम 2022 चेक पेज मिलेगा।
  • इसमें अपना रोल नंबर डाले। जिससे आप आवेदन संख्या, नाम इत्यादि जानकारी के परिणाम की जाँच कर सकें।
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड टाइप करें और “सब्मिट” बटन दबा दें।
  • छात्र की सीट आवंटन वर्ष कॉउंसलिंग की तारीख सम्बंधित कॉलेज के साथ प्राप्त होगी।
  • इसको पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करके सुरक्षित रखे।

JEXPO प्रथम चरण आवण्टन विवरण

उम्मीदवार अपना आवण्टन परिणाम लेने के बाद इन जानकारियों क जाँच अवश्य करें –

  • उम्मीदवार का नाम
  • आवेदन पहचान पत्र
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • श्रेणी
  • अंक प्रतिशत
  • मेरिट सूची नंबर
  • आवंटित कॉलेज

JEXPO 2022 से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

रजिस्ट्रेशन और विकल्प चुनना23 अगस्त – 31 अगस्त
पहले चरण के लिए आवण्टन परिणाम1 सितम्बर
पहले चरण में प्रवेश और प्रावधान सीट बुकिंग02 सितम्बर – 07 सितम्बर
द्वितीय चरण का आवण्टन परिणाम09 सितम्बर
द्वितीय चरण में प्रवेश एवं प्रावधान सीट बुकिंग10 सितम्बर से 14 सितम्बर
तृतीय चरण के आवण्टन परिणाम15 सितम्बर
तृतीय चरण के प्रवेश16 सितम्बर से 21 सितम्बर

JEXPO काउंसलिंग प्रक्रिया के अंतर्गत जिन छात्र को सीट का आवंटन हुआ है, वह आवंटित सीट के ऑटो-अपग्रेड में शामिल हो सकता है। अथवा प्रवेश में आवण्टित सीट को ही स्वीकार कर ले सकता है। यदि उम्मीदवार अपनी पहली प्राथमिकता वाली सीट का आवण्टन कर लेता है तो ऑटो- अपग्रडेशन प्रक्रिया में सम्मिलित होने की आज्ञा नहीं पा सकेगा।

सीट आवण्टन ना हो तो

यदि अभ्यर्थी को कोई सीट आवण्टित नहीं होती है तो अगले चरण वाली काउन्सलिंग के लिए इंतज़ार करें। यह काउन्सलिंग प्रवेश के बाद की खाली सीटों के लिए होगी। सभी प्रतिभागियों को आखिरी तारीख अथवा उससे पूर्व उपर्युक्त कॉलेज में आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!