JEE Main 2023: जेईई मेन के लिए अगले महीने से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, देखें CUET और NEET 2023 की तारीखें
जेईई मेन 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया नवंबर महीने से शुरू होगी, इसके अतिरिक्त CUET और NEET 2023 की रजिस्ट्रेशन और परीक्षा तारीखें इस दिन से होगी शुरू।

JEE Main 2023: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर के तीसरे हफ्ते से शुरू होने जा रही है। मेन परीक्षा को लेकर जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नवंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगे, वहीं इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन जनवरी 2023 और अप्रैल 2023 में किया जाएगा। जेईई मेन परीक्षा के शामिल होने इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
जेईई मेन के लिए अगले महीने से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2022 से शुरू की जा रही है, बता दें इस साल जेईई मेन की परीक्षा दो सेशन में आयोजित की गई थी। जिसमे पहले सेशन की परीक्षा का आयोजन 23 जून से 29 जून, 2022 तक और दूसरे सेशन की परीक्षा क आयोजन 25 से 30 जुलाई, 2022 तक किया गया था। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए इंजीनियरिंग, चिकित्सा और विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाओं की योजना के अनुसार, जेईई-मेन दो बार आयोजित किया जाएगा, जबकि एनईईटी-यूजी और सीयूईटी-यूजी एक वर्ष में एक बार ही आयोजित की जाएगी।
जहाँ एनईईटी-यूजी ने 2022 में 18 लाख से अधिक पंजीकरण दर्ज किए, वहीं सीयूईटी-यूजी ने अपने पहले संस्करण में करीब 15 लाख पंजीकरण दर्ज किए, जबकि जेईई-मेन में लगभग 9.5 लाख पंजीकरण दर्ज किए गए।
जाने सीयूईटी 2023 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की तारिख
आपको बता दें कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फरवरी 2023 से शुरू होंगी, वहीं परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2023 के तीसरे सप्ताह से किया जाएगा। हालांकि पहले की कई मीडिया रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो उसके मुताबिक़ सीयूईटी यूजी का आयोजन साल में एक बार किया जाएगा, वहीं नई रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन साल में एक बार ही किया जाएगा। मंत्रालय के अधिकारी ने कहा की एनटीए से मिली जानकारी के अनुसार अधिक विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान अपने स्नातक प्रवेश के लिए सीयूईटी-यूजी में भाग लेने जा रहे हैं, जिसमे राज्य और निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं।
सीयूईटी-यूजी 2022 में तकनीकी खराबी के कारण उम्मीदवारों और अभिभावकों को असुविधा हुई। कुछ केंद्रों में परीक्षा रद्द करनी पड़ी और कुछ केंद्रों में देरी से शुरू हुई। इसके अलावा, कुछ उम्मीदवार गलत विषय मानचित्रण अभ्यास के कारण पाठ्यक्रमों और संस्थानों से चूक गए, साथ ही कुछ मामलों में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों ने अपने परामर्श कार्यक्रमों की घोषणा में देरी की।
नीट यूजी 2023 इस महीने से होंगे शुरू
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च 2023 में शुरू होगी। छात्र एनटीए नीट की इस ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बता दें इस साल लगभग 18 लाख छात्रों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।