JEE Main 2023: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई को लेकर मिल रही जानकारी के मुताबिक जेईई मेन 2023 के इस साल भी दो बार जनवरी और अप्रैल में आयोजित होने की उम्मीद है। जेईई मेन परीक्षा रजिस्ट्रेशन के लिए डेट के जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2023 के तारीख की घोषणा कर सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेन 2023 की तारीख का ऐलान इस महीने कर सकता है।
जेईई मेन इसी महीने भरे जाएंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म
जेईई मेन 2023 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसी महीने अस्थाई रूप से आवेदन पत्र जारी करेगा। यह परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, जिसके शुरू होने के बाद आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के दौरान छात्रों को रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के साथ जेईई आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।
बता दें पिछले साल जेईई मेन परीक्षा जून और जुलाई में आयोजित की गई थी। वर्ष 2022 में लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2022 के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमे लगभग 9 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
जेईई मेन 2023 परीक्षा पैटर्न
जेईई मेन परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस साल परीक्षा पैटर्न पिछले साल की तरह ही रहने की संभावना है, बता दें इसके अनुसार जेईई मेन को दो सत्रों में बांटा जाएगा। जिसमे खंड ए, अनिवार्य खंड बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQs) का होगा, ए सेक्शन में प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे, हालांकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। वहीं खंड बी में ऐसे प्रश्न होंगे जिनका उत्तर न्यूमेरिकल वैल्यू के रूप में भरे जाने है, जिसमे उम्मीदवारों को दिए गए 10 में से किन्ही पांच प्रश्नों का प्रयास करना है, सेक्शन बी के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
JEE Main 2023 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको “जेईई मेन पंजीकरण 2023” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए फील्ड में आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
- अब अपनी आवशयकता अनुसार व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें।
- इसके बाद फॉर्म में मांगे गए जरुरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अब जेईई मेन 2023 आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड़ में करें।
- अब आखिर में फॉर्म को चेक करके सब्मिट कर दें।
- इसके बाद फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।