
इस वीकेंड पर शाहरुख की जवान मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करके दिखाया है। इसके बाद सभी की नजरे अगले दिन से होने वाले नए हफ्ते के कलेक्शन पर लगी थी। इस सोमवार को जवान मूवी (Jawan) का पहला वर्किंग डे था और इसी दिन एशिया कप में भारत और पाक का मैच भी था।
बॉलीवुड में दर्शकों की कम होती संख्या को वापस लाने में पठान के बाद शाहरुख़ (Shah Rukh Khan) की जवान ने अपना काम अच्छे से किया है। अभी तो शाहरुख अपनी मूवी का सेलिब्रेशन करने में लगे है चूँकि उनकी मूवी ने थिएटर्स में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। शाहरुख की परफॉरमेंस सिनेमाघरो में लोगो के लिए बहुत खास बन रही है।
दर्शको में मूवी का जूनून
अभी तो जवान मूवी के लिए थिएटर्स के बाहर लोगो की लाइने लगी हुई है और अन्दर मूवी को लेकर लोगो में दीवानगी इतनी है कि वे हो-हल्ले के साथ मूवी को देख रहे है। यह मूवी इस साल बॉलीवुड के लिए सबसे ज्यादा शुरुआत कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है। रिलीज़ के दिन ही मूवी ने कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया है।
शुरू में सभी लोगो को सरप्राइज़ करने के बाद सोमवार के दिन असली परीक्षा से गुजरना था। साथ ही इस दिन ही क्रिकेट में भी भारतीय टीम का खास मैच था। ये मैच भी किसी सुपरहिट फिल्म जैसा ही था। किन्तु इन सबके बीच जवान मूवी ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर अच्छा कलेक्शन करके दिखाया।
पहले संडे में रिकॉर्ड कलेक्शन
इस सन्डे में जवान मूवी ने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बनाया था। रिलीज़ के चौथे ही दिन जवान ने देश में 80 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई करके दिखाई है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने 71 करोड़ से अधिक कमाए है। अपनी जबरदस्त कमाई के बाद मूवी के पहले ही वर्किंग डे में धीमा पड़ने के अनुमान थे।
किन्तु फिल्म में लोगो का क्रेज पाँचवें दिन भी बना रहा। ख़बरों के अनुसार, जवान मूवी ने पहले सोमवार में 30 से 32 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस सन्डे तक मूवी ने 286 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और पांचवें दिन तक मूवी का कुल कलेक्शन 316 रुपयों का हो चुका है। अनुमान का कि पाँचवे दिन मैच न होता तो 40 करोड़ तक कमाई होती।
सबसे तेज़ी से 300 करोड़ का कलेक्शन
वैसे मूवी ने मंडे में थोडा कम कलेक्शन किया लेकिन फिर भी मूवी ने शानदार रिकॉर्ड कायम किया है। सोमवार के दिन कमाई के मामले में जवान मूवी ने 300 करोड़ की कमाई का आँकड़ा भी पार कर लिया। फिल्म ने इस माइलस्टोन को सबसे कम समय में छुआ है।
इससे पहले शाहरुख़ की ही पठान मूवी ने 300 करोड़ का आंकड़ा 7 दिनों में पार किया था।इस आंकड़े को पार करने में ग़दर 2 मूवी को 8 दिन लगे थे। शाहरुख ने अपनी फिल्म पठान के रिकॉर्ड को 2 दिन के अंतर से पीछे किया है।
यह भी पढ़ें : National Film Awards 2023: इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड ‘सरदार उधम’ को मिला, आलिया बेस्ट एक्ट्रेस
क्रिकेट मैच से कम कलेक्शन हुआ
पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई जवान मूवी ने अपना पलटा वर्किंग डे देख लिया है और इसमें फिल्म ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इसी बीच मंडे में क्रिकेट मैच होने की वजह से इसके कलेक्शन पर थोड़ा असर जरूर पड़ा है। आंकड़ों को देखें तो शुक्रवार के दिन सुबह के शो में फिल्म की ऑक्युपेंसी 18 फ़ीसदी, दोपहर में 31 फीसदी रही थी।
लेकिन मंडे में फिल्म की सुबह और दोपहर ऑक्युपेंसी 17 और 27 फ़ीसदी रही। दोपहर 3 बजे से मैच शुरू हुआ और लोगो की थिएटर्स में संख्या भी कम होने लगी। जहाँ शुक्रवार में मूवी की इवनिंग और नाईट की ऑक्युपेशी 50 और 70 फ़ीसदी थी तो मंडे में ये कम होकर 37 और 50 फ़ीसदी ही रह गई। यानी लोग ने ऑफिस के बाद मैच देखना जरुरी समझा।