एजुकेशन

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म कब आयेंगे – jnvst class 6th addmission form 2023 date

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म बहुत शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाले है। दिसंबर 2022 के पहले वीक तक प्रवेश ले सकते है। देशभर में कक्षा-6 के लिए प्रवेश परीक्षा को एक ही चरण में आयोजित होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से क्लास-6 के लिए नोटिस को शीघ्र ही घोषित कर दिया जायेगा। नवोदय विद्यालय (jnvst) प्रवेश में कक्षा-6 में ऑनलाइन माध्यम से परिणाम घोषित किये जाते है। NVS में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र को navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे। नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा को अप्रैल 2023 में करवाने की सम्भावना है। ध्यान रखें नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 के लिए प्रवेश परीक्षा को देशभर में एक ही चरण के अंतर्गत आयोजित करवाया जायेगा।

नवोदय विद्यालय कक्षा-6 के लिए पात्रताएँ

  • उम्मीदवार बच्चे की उम्र 9 से 13 साल के मध्य हो। (जन्म-तिथि 01 मई 2010 से पहले और दिनाँक 30 अप्रैल 2014 के बाद न हो)।
  • जो विद्यार्थी सेशन 2022-23 में कक्षा-V में अध्ययनरत है वे भी आवेदन कर सकते है लेकिन उनको अपनी कक्षा-V के अंतिम परिणाम में उत्तीर्ण होना होगा।
  • जिन विद्यार्थियों को पदोन्नति नहीं मिली है और जिनका कक्षा-5 में 15 सितम्बर 2022 से पहले एडमिशन नहीं हुआ है वो आवेदन करने के लिए अपात्र होंगे।
  • ग्रामीण इलाकों के नवोदय विद्यालयों में ग्रामीण आरक्षण के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को ग्रामीण इलाके के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ही कक्षा-3, 4, और 5 उत्तीर्ण होना होगा।
  • आवेदन करने वाले छात्रों को JNVST एंट्रेंस टेस्ट को देना होगा।
  • नोट – सभी प्रवेश के इच्छुक छात्र ध्यान रखे कि आवेदक छात्रों की ज्यादा संख्या के कारण नवोदय प्रवेश- 2023 का वेबपोर्टल ट्रैफिक के कारण धीमा हो सकता है।

नवोदय विद्यालय कक्षा-6 प्रवेश में जरुरी तारीखें

  • कक्षा 6 में प्रवेश के लिए विज्ञप्ति जारी हुई – अक्टूबर 2022
  • सत्र 2023 के लिए कक्षा-6 में प्रवेश शुरू होने की तारीखे – अक्टूबर 2022
  • नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 में प्रवेश की आखिरी तारीख – दिसंबर 2022 के पहले सप्ताह में
  • करेक्शन विंडो की शुरुआत – दिसंबर 2022 के तीसरे हफ्ते से
  • नवोदय कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा – अप्रैल 2023
  • कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा के परिणाम की तारीख – जून 2023

नवोदय विद्यालय कक्षा-6 के लिए जरुरी प्रमाण-पत्र

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 में प्रवेश लेने की तैयारी करने वाले अभिभावकों को अपने साथ इन सभी प्रमाण-पत्रों को स्कैन फोटो को रखना होगा।

  • बच्चे के फोटो – jpg/ jpeg फॉर्मेट में (आकार : 10-100 KB)
  • बच्चे के सिग्नेचर – jpg/ jpeg फॉर्मेट में (आकार : 10-100 KB)
  • अभिभावक के सिग्नेचर – jpg/ jpeg फॉर्मेट में (आकार : 10-100 KB)
  • JNVST 2023 – jpg/ jpeg फॉर्मेट में (आकार : 10-100 KB)

नवोदय विद्यालय कक्षा-6 के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर जाए।
  • वेबसाइट के बायीं तरफ कक्षा-6 रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक को चुनना है।
  • इससे अगले वेबपेज पर “क्या आपने विवरणिका पढ़ी है” के चेक बॉक्स को टिक कर देना है।
  • आपने विवरणिका को अच्छे से पढ़ा है तो आप “आगे बढ़ें” बटन को दबा दें।
  • प्रथम खंड में आपको अपने व्यक्तिगत विवरण को देना है। जैसे – स्टेट, जिला, विद्यालय का नाम, मूल विवरण, मोबाइल, केटेगरी, परीक्षा माध्यम, पारिवारिक सालाना आय इत्यादि।
  • इसके बाद संचार की जानकारी के लिए दूसरा खंड भर दें – तत्कालिक पता
  • इसके बाद “पिछले स्कूल विवरण” के दूसरे हिस्से में क्लास- 3, 4, एवं 5 की जानकारी दें।
  • सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों और अपने फोटो को अपलोड करके “Submit” बटन दबा दें।
  • नवोदय कक्षा-6 प्रवेश 2023 के फॉर्म में दिए सभी डिटेल्स को चेक कर लें और किसी प्रकार की गलती मिलने पर सम्पादित कर लें।
  • अब आपको NVS कक्षा 6 प्रवेश आवेदन पत्र को “Submit” बटन दबाकर जमा कर देना है।
  • आपको मिलने वाले ‘आवेदन नंबर’ को सुरक्षित कर लेना है और ‘कन्फर्मेशन पेज’ को डाउनलोड करके रखना है।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!