एजुकेशन
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 एडमिशन फॉर्म कब आयेंगे – jnvst class 6th addmission form 2023 date
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म बहुत शीघ्र ही आधिकारिक वेबसाइट पर आने वाले है। दिसंबर 2022 के पहले वीक तक प्रवेश ले सकते है। देशभर में कक्षा-6 के लिए प्रवेश परीक्षा को एक ही चरण में आयोजित होगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की ओर से क्लास-6 के लिए नोटिस को शीघ्र ही घोषित कर दिया जायेगा। नवोदय विद्यालय (jnvst) प्रवेश में कक्षा-6 में ऑनलाइन माध्यम से परिणाम घोषित किये जाते है। NVS में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र को navodaya.gov.in और cbseitms.nic.in पर उपलब्ध रहेंगे। नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा को अप्रैल 2023 में करवाने की सम्भावना है। ध्यान रखें नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 के लिए प्रवेश परीक्षा को देशभर में एक ही चरण के अंतर्गत आयोजित करवाया जायेगा।
नवोदय विद्यालय कक्षा-6 के लिए पात्रताएँ
- उम्मीदवार बच्चे की उम्र 9 से 13 साल के मध्य हो। (जन्म-तिथि 01 मई 2010 से पहले और दिनाँक 30 अप्रैल 2014 के बाद न हो)।
- जो विद्यार्थी सेशन 2022-23 में कक्षा-V में अध्ययनरत है वे भी आवेदन कर सकते है लेकिन उनको अपनी कक्षा-V के अंतिम परिणाम में उत्तीर्ण होना होगा।
- जिन विद्यार्थियों को पदोन्नति नहीं मिली है और जिनका कक्षा-5 में 15 सितम्बर 2022 से पहले एडमिशन नहीं हुआ है वो आवेदन करने के लिए अपात्र होंगे।
- ग्रामीण इलाकों के नवोदय विद्यालयों में ग्रामीण आरक्षण के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों को ग्रामीण इलाके के किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से ही कक्षा-3, 4, और 5 उत्तीर्ण होना होगा।
- आवेदन करने वाले छात्रों को JNVST एंट्रेंस टेस्ट को देना होगा।
- नोट – सभी प्रवेश के इच्छुक छात्र ध्यान रखे कि आवेदक छात्रों की ज्यादा संख्या के कारण नवोदय प्रवेश- 2023 का वेबपोर्टल ट्रैफिक के कारण धीमा हो सकता है।
नवोदय विद्यालय कक्षा-6 प्रवेश में जरुरी तारीखें
- कक्षा 6 में प्रवेश के लिए विज्ञप्ति जारी हुई – अक्टूबर 2022
- सत्र 2023 के लिए कक्षा-6 में प्रवेश शुरू होने की तारीखे – अक्टूबर 2022
- नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 में प्रवेश की आखिरी तारीख – दिसंबर 2022 के पहले सप्ताह में
- करेक्शन विंडो की शुरुआत – दिसंबर 2022 के तीसरे हफ्ते से
- नवोदय कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा – अप्रैल 2023
- कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा के परिणाम की तारीख – जून 2023
नवोदय विद्यालय कक्षा-6 के लिए जरुरी प्रमाण-पत्र
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा-6 में प्रवेश लेने की तैयारी करने वाले अभिभावकों को अपने साथ इन सभी प्रमाण-पत्रों को स्कैन फोटो को रखना होगा।
- बच्चे के फोटो – jpg/ jpeg फॉर्मेट में (आकार : 10-100 KB)
- बच्चे के सिग्नेचर – jpg/ jpeg फॉर्मेट में (आकार : 10-100 KB)
- अभिभावक के सिग्नेचर – jpg/ jpeg फॉर्मेट में (आकार : 10-100 KB)
- JNVST 2023 – jpg/ jpeg फॉर्मेट में (आकार : 10-100 KB)
नवोदय विद्यालय कक्षा-6 के लिए ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया
- सबसे पहले आप नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://navodaya.gov.in पर जाए।
- वेबसाइट के बायीं तरफ कक्षा-6 रजिस्ट्रेशन 2023 लिंक को चुनना है।
- इससे अगले वेबपेज पर “क्या आपने विवरणिका पढ़ी है” के चेक बॉक्स को टिक कर देना है।
- आपने विवरणिका को अच्छे से पढ़ा है तो आप “आगे बढ़ें” बटन को दबा दें।
- प्रथम खंड में आपको अपने व्यक्तिगत विवरण को देना है। जैसे – स्टेट, जिला, विद्यालय का नाम, मूल विवरण, मोबाइल, केटेगरी, परीक्षा माध्यम, पारिवारिक सालाना आय इत्यादि।
- इसके बाद संचार की जानकारी के लिए दूसरा खंड भर दें – तत्कालिक पता
- इसके बाद “पिछले स्कूल विवरण” के दूसरे हिस्से में क्लास- 3, 4, एवं 5 की जानकारी दें।
- सभी जरुरी प्रमाण-पत्रों और अपने फोटो को अपलोड करके “Submit” बटन दबा दें।
- नवोदय कक्षा-6 प्रवेश 2023 के फॉर्म में दिए सभी डिटेल्स को चेक कर लें और किसी प्रकार की गलती मिलने पर सम्पादित कर लें।
- अब आपको NVS कक्षा 6 प्रवेश आवेदन पत्र को “Submit” बटन दबाकर जमा कर देना है।
- आपको मिलने वाले ‘आवेदन नंबर’ को सुरक्षित कर लेना है और ‘कन्फर्मेशन पेज’ को डाउनलोड करके रखना है।