भारत सरकार की योजना, ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना,’ ने गरीब और असहाय लोगों के लिए एक बैंक खाता खोलने का अवसर प्रदान किया है, ताकि उन्हें वित्तीय सहायता और बैंकिंग सुविधाएं मिल सकें। यदि आपका भी Jan Dhan Bank Account है और आप Jan Dhan Bank Account balance check करना चाहते है तो इसके लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं है और न ही आपको इंटरनेट की आवश्यकता होगी। आप घर बैठे मिस कॉल द्वारा अपना जन धन अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हो। इस लेख में, हम आपको यह बताएंगे कि कैसे आप एक मिस कॉल के माध्यम से अपने जनधन बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं और इसके लिए किन नंबरों का उपयोग करना होगा। तो चलिए जानते है किस नंबर पर मिस कॉल करके आप जनधन खाते का बैलेंस पता कर सकते है :-
Jan Dhan Bank Account: एक मिस कॉल से जानें अपने अकाउंट का बैलेंस, तुरंत नोट करें ये नंबर
SBI (State Bank Of India)
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए मिस कॉल के जरिये बैलेंस चेक करने की सुविधा बहुत पहले शुरू कर दी थी। यदि आका जनधन अकाउंट SBI में है तो अपने बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस कॉल कर सकते है। जिसके बाद आपके अकाउंट बैलेंस की पूरी जानकारी एक SMS के जरिये आपको भेज दी जाएगी।
PNB (Punjab National Bank)
पंजाब नेशन बैंक (PNB) में जिनका जनधन अकाउंट है वे ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल (Jan Dhan Missed Call Numbers) कर सकते है। जिसके बाद आपके अकाउंट की बैलेंस डिटेल्स एक मैसेज के जरिये आपको प्राप्त होगी।
OBC (Oriental Bank of Commerce)
जिनका जनधन खाट OBC बैंक में है वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 80607205767 पर मिस कॉल कर सकते है और अपने खाते का बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
CO (Cooperative banking)
CO बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09278792787 या 1800-274-0123 नंबर पर मिस कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
Indian Bank
इंडियन बैंक के कस्टमर अपने अकाउंट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 180042500000 कॉल करें. इसके अलावा 9289592895 नंबर पर मिस कॉल करके अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
HDFC (Housing Development Finance Corporation) Bank
यदि आपका Jan Dhan Bank Account एचडीएफसी में है और आप उसका बैलेंस चेक करना चाहते हो तो आप अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए 18002703333 पर मिस कॉल कर सकते हो
Axis Bank
एक्सिस बैंक के खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18004195959 पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है।
IDBI (Industrial Development Bank of India)
आईडीबीआई बैंक के ग्राहक होने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18008431122 पर कॉल करके अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है।
ICICI (Industrial Credit and Investment Corporation of India)
आईसीआईसीआई अपने ग्राहकों को मिस कॉल के जरिये बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है। अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको 9594612612 पर मिस कॉल करनी होगी।
यह खबरे भी देखे :-
- नवंबर के महीने में परिवार के साथ इन हसीन जगहों पर हॉलिडे बिताए
- SBI CBO Recruitment 2023: बैंक में 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें पूरी डिटेल
- UP Electricity Per Unit Rate: यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब इतना चुकाना होगा बिजली बिल
- Benefits Of Plums: जाने क्यों रोजाना खाना चाहिए आलूबुखारा और इससे मिलने वाले जबरदस्त फायदे
- दुनिया के सबसे आकर्षक पुरुष को जाने, 21 नहीं 57 साल उम्र है एक्टर की