पाकिस्तान ने देर रात सीजफायर तोडकर अरनिया सेक्टर में भारी गोलीबारी की, बीएसएफ ने भी जवाबी फायरिंग की

पाकिस्तान ने फिर से हिमाकत दिखाते हुए सीमा पर सीजफायर को तोड़ते हुए ताड़तोड़ गोलीबारी की है। उसकी तरफ से अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में मौजूद 8 चौकियों पर फायरिंग हुई है। अचानक से इस गोलीबारी की घटना में 2 सैनिक एवं 4 आम नागरिक भी हताहत हुए है। साथ ही रात्रि के समय रिहायसी क्षेत्र में गोलाबारी भी की गई है।

इस कायराना हमले का भारत की तरफ से भरपूर जवाब दिया गया है। भारत की तरफ से जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान पर जवाबी कार्यवाही में बहुत सी चोकियाँ नष्ट की गई और 5-7 रेन्जर्स भी मरे है। इस फायरिंग में विक्रम पोस्ट पर मौजूद कर्नाटक राज्य के सैनिक बसपाराज के पैरो एवं हाथो में शेल के स्पिलंटर लगे थे।

एक अन्य घटना में जब्बोवाल चौकी पर मौजूद सैनिक के पैरो में भी गोली लगी थी। जवानो को जम्मू मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है। यदि रिहायश के क्षेत्रों की बात करें तो पाकिस्तान ने अरनिया, सुचेतगढ़, सई, जब्बोवाल एवं त्रेवा में 25 मोर्टार शेल भी गिराए है। इस समय ज्यादा मात्रा में गोलाबारी की घटना के चलते बीएसएफ की तरफ से ‘हाई अलर्ट’ भी घोषित किया गया है।

इस हफ्ते में 8 बार सीजफायरिंग तोड़ी

बीते एक हफ्ते में पाकिस्तान की तरफ से ये आठवीं बार सीजफायर को तोड़ने की घटना हुई है। अभी इस क्षेत्र में पुलिस ने भी आम नागरिको को अपने घरो में ही रहने एवं लाइट बंद रखने की सलाह दी है। इसको लेकर बीएसएफ ने अलाउंसमेन्ट भी किया है और लोगो को घरो में रहने एवं लाइट बंद करने के आदेश दिए है।

स्थानियों को घरो में रहने को कहा गया

पुलिस ने बॉर्डर की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर बैरीगेटिंग लगाते हुए गाड़ियों की सघन तलाशी शुरू कर दी है। बाहर आने वाले लोगो को भी घरो में चले जाने के लिए कह रहे है। भारत के खुफिया विभाग IB की रिपोर्ट बताती है कि भारत की जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान को भी काफी नुकसान पहुँचा है और उनके 5-6 सैनिक भी मरे है।

स्थानियो ने बंकर में शरण ली

अरनिया मे खौफजदा हुए आम लोग बता रहे है कि ये फायरिंग काफी जोरदार थी और इससे सभी लोग डर चुके है। अभी लोगो ने बंकरो में शरण ली हुई है और रात्रि के 8 बजे ये गोलीबारी की गई है। उनके मुताबिक़ इस तरह की घटना हर एक 2 से 3 सालो में होती है। ऐसे में सभी लोगो को अपने घरो में छिपना पड़ता है और सीमा भी यहाँ से मात्र डेढ़ किमी की दूरी पर ही है।

बीएसएफ भी फायरिंग का जवाब दे रहे

पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की इस घटना को लेकर बीएसएफ ने जानकारी दी है कि वे (BSF) भी इस गोलीबारी का माकूल जवाब दे रहे है। किन्तु पाकिस्तान की तरफ से हुई इस गोलीबारी की वजह उनको नहीं पता है। इस घटना में ग्रामीणों के घायल होने के बारे में पूछने पर बीएफएफ का उत्तर है कि अभी इस बात को लेकर कोई भी जवाब नहीं दे सकते है।

हॉस्प्टिकल ने स्टाफ तैयारी किया

अरनिया में गोलीबारी की घटना में 50 से अधिक लोगो ने अपने घरो को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण ली है। ये लोग आधी रात तक जागते हुए डर महसूस कर रहे थे। कुछ लोग अपनी जगहों को छोड़कर राहत शिविर में आ चुके है।

एक घण्टे फायरिंग रोकने के बाद पाकिस्तान ने फिर से अरनिया सेक्टर में निशाना बनाया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी तुरंत ही अरनिया हॉस्पिटल में डॉ. रोहित कुमार के अंडर 20 कर्मियों का स्टाफ तैयार कर दिया है।

jammu-kashmir
jammu-kashmir

यह भी पढ़ें :- अमेरिका में हुई मास शूटिंग की घटना में 22 लोग मरे और 50 से ज्यादा हताहत भी हुए

शादी समारोह में से लौटे लोग

अरनिया गाँव में लोग शादी की तैयारी कर रहे थे और आजकल वहां पर शादियों का सीजन चल रहा है। इसी समय शादी समारोह में पहुँचे मेहमान भी अचानक फायरिंग की घटना से अपने घरो की तरफ चल दिए। इस समय ये क्षेत्र अचानक से सूना हो गया है। अब किसी गाडी को भी चलने की अनुमति नहीं है।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।