ITBP Recruitment 2022: 10वीं पास को सरकारी नौकरी का मौका, कांस्टेबल पद पर निकली वैकेंसी

ITBP Recruitment 2022: भारतीय सेना में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार जो भर्ती के लिए मेहनत कर रहे हैं उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतर मौका सामने आया है, भारतीय तिब्बत सेना पुलिस (ITBP) ने कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी जारी की है। यह वैकेंसी महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है, जिसमे देश के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ITBP भर्ती 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
10वीं पास को सरकारी नौकरी का मौका
ITBP भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। भर्ती के ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की शुरुआत 19 अगस्त 2022 हो चुकी है, जिसमे कोई भी 10 वीं पास इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन स्वीकृत किए जाएँगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल के कुल (पशु परिवहन) के लिए कुल 52 रिक्तियाँ भरी जाएँगी, इन रिकितयों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है, जिसमे उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से फहले-पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
ITBP भर्ती 2022 रिकितयाँ
- समय वर्ग – 33
- ईडब्ल्यूएस वर्ग – 05
- एससी – 02
- एसटी – 12
- कुल – 52
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2022 योग्यता मापदंड
- आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास (हाईस्कूल) होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के होनी चाहिए तभी वह आवेदन के पात्र होंगे।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार सरकारी नियमों के तहत आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- पुरुष उम्मीदवार की छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए।
- पुरुष उम्मीदवार की हाइट 170 सेमी और महिला उम्मीदवार की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए।
- भर्ती के लोए पुरुष उम्मीदवार को 1.6 किमी की दौड़ 7:30 मिनट में पूरा करना होगा, जबकि महिला उम्मीदवार को 800 मीटर की दौड़ 4.5 मिनट में कवर करनी होगी।
- पुरुष उम्मीदवार के लिए हाइ जम्प 3.5 फिट और महिला उम्मीदवार के लिए 3 फिट तय की गई है।
- पुरुष उम्मीदवार के लिए लॉन्ग जम्प 11 फिट वहीं महिला उम्मीदवार के लिए 9 फिट तय की गई है।
ITBP भर्ती चयन प्रक्रिया
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा जिसमे पहले चरण में पीईटी पीएसटी होगा दूसरे चरण में 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमे प्राप्त अंकों के अनुसार मैरिट सूची तैयार की जाएगी और तीसरे चरण में तीन मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
ITBP भर्ती 2022 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
ITBP भर्ती 2022 के लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- उम्मीदवार सबसे पहले ITBP की ऑफिसियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको नया पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करके पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- अब पंजीकरण फॉर्म में सभी जानकारी भरकर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर दें।
- इसके बाद लॉगिन क्रेडेंटियलस भरकर लॉगिन करें और आवेदन पूरा करें।
- सारी जानकारी भरकर दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अब आखिर में फॉर्म को सबमिट करने से पहले श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट करके इसका प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ हेतु निकाल कर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
UR, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, महिला और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने में छूट दी गई है।
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती सैलरी
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 से 69100 रूपये महीना वेतन दिया जाएगा।