ITBP Head Constable Recruitment 2022: ग्रेजुएट्स के लिए निकली हेड कॉन्स्टेबल भर्ती, ऐसे मिलेगी सरकारी जॉब

इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) की ओर से हेड कांस्टेबल की पोस्ट पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गयी है। ITBP Head Constable Recruitment के नोटिसफिकेशन के देखे तो शिक्षा विभाग में कुल 28 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों के लिए वांछित शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। ध्यान रखे जारी किये नोटिस के अनुसार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 13 अक्टूबर का इंतजार करना होगा। इस दिन से हेड कांस्टेबल के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर रहेगी।

आईटीबीपी हेड कांस्टेबल के लिए योग्यता

  • सभी उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बंधित विषय की स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना होगा।
  • अथवा एजुकेशन/ टीचिंग या समकक्ष विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
  • हेड कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष रखी गयी है। लेकिन इसमें वैधानिक नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग से सम्बन्ध रखने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

आईटीबीपी रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले उम्मीदवार अपने ब्राउज़र पर ITBP की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर “Latest News” लिंक को चुन लें।
  • इसके बाद ITBP Head Constable Education and Stress Counselor Recruitment 2022 Online Form के लिंक को चुन लें।
  • अब आपको “एप्लीकेशन फॉर्म” विकल्प को चुनना है।
  • अपने आवेदन के लिए पंजीकरण कर लें।
  • पंजीकरण प्रकिया पूर्ण करने के बाद “आवेदन फॉर्म” भर लें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सफलतापूर्वक भर लेने के बाद इसका प्रिंट आउट अवश्य लें।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तभी पूर्ण मानी जाएगी जब आवेदक इसके निर्धारित शुल्क का भुगतान कर देगा। सामान्य, ओबीसी एवं एसडब्लूएस वर्ग के आवेदकों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। यद्यपि एससी, एसटी, पूर्व सैनिक एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूर्णतया छूट है।

यह भी पढ़ें :- CRPF Recruitment 2022: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कॉन्स्टेबल जीडी के 400 पदों पर निकली वैकेंसी, 10 अक्टूबर से होगी भर्ती रैली

पदों पर रिक्तियों का विवरण

इस चयन प्रक्रिया में लुल 23 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 13 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति के लिए 5 पद निर्धारित किये गए है।

हेड कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया

आईटीबीपी की रिक्तियों पर उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, लिखित परीक्षा, प्रमाण-पत्र सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षा इत्यादि को पास करना होगा। सही प्रकार से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों भर्ती में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा।

पदों के वेतनमान की जानकारी

इन पोस्टों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मेट्रिक्स लेवल-4 के अंतर्गत 25,500 रुपए से 81,100 रुपए प्रति महिला वेतन दिया जायेगा।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।